पिंपरी चिंचवडपूणेमहाराष्ट्र

पिपंरी चिंचवड़ कलाकार संघ की ओर से 75 वीं स्वतंत्रता, अमृत महोत्सव दिवस पर हुलगेश चलवादी को समाजभूषण पुरस्कार से सम्मानित

पिपंरी चिंचवड़ कलाकार संघ की ओर से 75 वीं स्वतंत्रता, अमृत महोत्सव दिवस पर हुलगेश चलवादी को समाजभूषण पुरस्कार से सम्मानित

पुणे, (वि.स.प्रतिनिधी):कलाकारों को अपने पीछे मजबूती से खड़े होने और उनकी हर संभव मदद करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए हर साल बड़ी संख्या में स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किए जाएंगे।बहुजन समाज पार्टी के पुणे जिला अध्यक्ष हुलगेश चलवादी ने विचार व्यक्त किया है। और अमृतमहोत्सव उपहार प्राप्त किया गया था। वे विद्यानगर पुणे में पिंपरी चिंचवड़ कलाकार संघ की ओर विद्यानगर पुणे में चलवादी को समाजभूषण पुरस्कार जेष्ठ अभिनेता वसंतराव अवसरीकर के हाथों से किया गया।

उस समय बोल रहे थे। उस वक्त कलाकार संघ के अध्यक्ष विजय कुमार उलपे,साई दरबार के बबलू दुग्गल,शाहीर राहुल शिंदे,गायक संकल्प गोळे,लावणी कलाकारअलका जगताप,संगीता लाखे ,होम मिनिस्टर प्रस्तुत करिता क्रांतीनाना मळेगावकर,
उपाध्यक्ष पी.चंद्रा मिठू पवार,संजय मगर,राजेश डेव्हिड,हेमा कोरभरी,बाळासाहेब निकाळजे,गणेश गायकवाड़,शिल्पा भावर आदि मौजूद थे।
इस अवसर पर Adv.रेणुका चलवादी ने कलाकारों को राशन किट और छाते वितरित किए।

ग्लोबल ग्रुप पुणे के संजीव अरोरा ने इसके लिए विशेष सहायता प्रदान की।पोवडे, गोंधळी गीते,लावणी,वाघ्यामुरुळी, भरूड, नृत्य,गायन आदि सहित कई कलाकारों उपस्थित थे। चलवादी शिक्षण संस्थान की ओर से सभी को वीमा पाॅलिसी फार्म , महात्मा फुले शहरी गरीब योजना व रमाई घरकुल आवास योजना के आदि फार्म भरकर लिया है।
और उपस्थित कलाकारों के लिए ग्लोबल हेल्थ केयर के द्वारा वैधकीय चेकअप किया गया।इसका लाभ अनेकों ने लिया है।
तथा कोरोना काल में मदत करने वालों को सुजाता कांबळे ,मुराद काझी,कुमार पाटोळे,आमिर शेख,यशवंत डोळस को कोरोना योद्वा पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का सूत्रसंचालन मशहूर पार्श्वगायक चित्रसेन भवर ने किया। कार्यक्रम की सफलता के लिए मिठू महादेव पवार ने विशेष सहयोग दिया.राष्ट्रगीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button