नईगढ़ी में उचित मूल्य की 5 दुकानों का होगा आवंटन
आवंटन हेतु 27 अगस्त तक किये जा सकेंगे आवेदन
रीवा (MP): मध्यप्रदेश सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश में दिये गये प्रावधान के अनुसार विक्रेता विहीन दुकानों में नवीन उचित मूल्य दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया की जानी है। मऊगंज के अनुविभागीय अधिकारी एपी द्विवेदी ने बताया कि विकासखण्ड नईगढ़ी की समिति भीर में उचित मूल्य की दुकान देवरिहनगांव, बंधवा समिति की उचित मूल्य की दुकान बंधवा, कोठार, जोरौट समिति की बैजला, भरिगवां, शिवराजपुर समिति की शाहपुर एवं बन्नई समिति की तिवरिगवां मनबोध को आवंटित करना है।
अनुविभागीय अधिकारी ने बताया कि उचित मूल्य की उपरोक्त दुकानों के आवंटन के लिये उपभोक्ता सोसायटी, विपणन सोसायटी, उत्पादक सोसायटी, संसाधन सोसायटी, बहुप्रयोजन सोसायटी व महिला स्व-सहायता समूह, संयुक्त वन प्रबंधन समिति पात्र है। उपभोक्त संस्थायें 18 अगस्त से 27 अगस्त तक ऑफ लाइन आवेदन अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मऊगंज कार्यालय में कर सकते हैं।