खेल अकादमियों में प्रवेश के लिये ऑनलाइन पंजीयन 21 अगस्त तक
रीवा (MP):खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न स्थानों में संचालित अलग-अलग खेलों की खेल अकादमियों में प्रवेश के लिये 9 अगस्त से प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। इनमें प्रवेश लेने के लिये 12 से 18 आयु वर्ग के प्रतिभाशाली बालक एवं बालिका खिलाड़ी 21 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन वेबसाइट डीएसवाईडब्ल्यूएमपी डॉट जीओभी डॉट इन पर टैलेंट सर्च 2021 में दर्ज करने होंगे। आवेदन पत्र ऑनलाइन दर्ज करने वाले खिलाडि़यों का फिजिकल टेस्ट 24 अगस्त से 4 सितम्बर तक जिला स्तर पर लिया जायेगा। फिजिकल टेस्ट पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा लिया जायेगा।
इस संबंध में जिला खेल अधिकारी राजेश शाक्य ने बताया कि खेल अकादमी में प्रशिक्षण के लिये चयनित खिलाडि़यों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण की सुविधा दी जायेगी। खेल अकादमियों में17 खेलों में प्रशिक्षण की व्यवस्था है। चयनित खिलाडि़यों को नि:शुल्क भोजन,आवास,चिकित्सा,शिक्षा तथा स्वास्थ्य बीमा की सुविधा दी जायेगी। खेल अकादमियों के माध्यम से खिलाडि़यों को राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर मिलेगा। खेल अकादमियों में प्रशिक्षण के लिये विश्व स्तरीय उपकरण तथा खेल प्रशिक्षक उपलब्ध हैं।
जिला खेल अधिकारी ने बताया कि भोपाल में एथलेटिक्स, सूटिंग, केनोइंग, कयाकिंग, रोइंग, सेलिंग, स्तालॉम, बॉÏक्सग, कुश्ती, ताईक्वांडो, कराते, फेंसिंग, घुड़सवारी तथा ट्रायथलान की खेल अकादमियां हैं। इसी तरह ग्वालियर में बैडिंटन, जबलपुर में तीरंदाजी तथा शिवपुरी में पुरूष क्रिकेट खेल अकादमी है। इनमें प्रवेश के लिये आयु की गणना एक जुलाई 2021 के आधार पर की जायेगी। खिलाड़ी को जिला स्तरीय चयन के लिये स्वयं के साधन से आना होगा। जिला स्तरीय चयन के समय खिलाड़ी को आधार कार्ड तथा जन्म संबंधी प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा। कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए चयन प्रक्रिया की जायेगी।