मध्य प्रदेशरीवा

मुख्यमंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग से टीकाकरण महाभियान के तैयारियों की समीक्षा की – मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग से टीकाकरण महाभियान के तैयारियों की समीक्षा की
टीकाकरण कोरोना से बचाव की संजीवनी है – मुख्यमंत्री
जनसहयोग से सफल बनायेंगे कोरोना टीकाकरण महाभियान – मुख्यमंत्री

रीवा (MP): पूरे प्रदेश में 25 अगस्त तथा 26 अगस्त को कोरोना टीकाकरण महाभियान चलाया जायेगा। इसके तहत कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने पर ध्यान केन्द्रित किया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से टीकाकरण महाभियान के तैयारियों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि टीकाकरण में मध्यप्रदेश को शानदार सफलता मिली है। बड़े राज्यों में हम गुजरात के बाद दूसरे स्थान पर हैं। कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण महाभियान 25 और 26 अगस्त को आयोजित किया जा रहा है। इसमें 75 लाख वैक्सीन डोज लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। आपदा प्रबंधन दल के सदस्यों, समाज सेवियों, जनप्रतिनिधियों तथा आमजनता के सहयोग से महाभियान को हम सफल बनायेंगे। कोविड नियंत्रण तथा टीकाकरण में जन सहयोग के मॉडल की पूरे देश में सराहना की जा रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना टीकाकरण ही कोरोना से बचाव की संजीवनी है जो व्यक्ति वैक्सीन की पहली खुराक लेने के बाद दूसरी खुराक नहीं लगवा पाये हैं उन पर महाभियान में ध्यान केन्द्रित किया जायेगा। शहरी क्षेत्र में लाउड स्पीकर से एनौंउन्समेंट कराकर तथा गांव में मुनादी कराकर टीकाकरण की जानकारी दे। जनपद के सीईओ तथा बीएमओ दूसरी डोज के पात्र व्यक्तियों की सूची बनाकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, ग्राम पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक को उपलब्ध करा के पात्र व्यक्तियों का टीकाकरण कराये। अभियान के प्रथम दिन 25 अगस्त को वैक्सीन की पहली तथा दूसरी डोज दोनों दी जायेगी। दूसरे दिन 26 अगस्त को दूसरे डोज पर अधिक जोर दें जो वैक्सीन जिलों को दी जा रही उसका शत-प्रतिशत उपयोग करें। सभी कलेक्टर टीकाकरण जागरूकता के लिए अपने-अपने स्तर से नवाचार करके लक्ष्यों की पूर्ति सुनिश्चित करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 30 सितम्बर तक शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों को कोरोना की प्रथम डोज लगाने तथा कम से कम 50 प्रतिशत व्यक्तियों को दूसरी डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है। टीकाकरण केन्द्रों में पानी से बचाव तथा हितग्राहियों के बैठने की उचित व्यवस्था करें, पंजीयन एवं टीकाकरण के पर्याप्त काउंटर बनायें। कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए टीकाकरण करायें। दिव्यांगों, गर्भवती माताओं तथा बुजूर्गों को बिना लाइन में लगे टीकाकरण की सुविधा दें। मुख्यमंत्री ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग में शामिल कलेक्टरों को डेंगू तथा मलेरिया से बचाव एवं 7 सितम्बर को अन्न उत्सव आयोजित कर पात्र हितग्राहियों को थैले में नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण के निर्देश दिये।

वीडियो कान्फ्रेंसिंग में सांसद श्री बीडी शर्मा ने कहा कि टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में आपदा प्रबंधन दल की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी। प्रशासन को टीकाकरण अभियान सफल बनाने में आपदा प्रबंधन दल, स्वयंसेवी संस्थायें तथा कोरोना वालेंटियर्स सहयोग प्रदान करें। दीनदयाल अन्त्योदय समिति तथा पार्टी पदाधिकारी भी टीकाकरण अभियान में पूरा सहयोग करेंगे। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान ने टीकाकरण अभियान के तैयारियों की जानकारी प्रस्तुत की।

कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र में विधायक त्योंथर श्री श्यामलाल द्विवेदी, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह, आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वप्निल वानखेड़े, एडीएम इला तिवारी, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ. प्रमोद पाठक, डीन मेडिकल कालेज डॉ. मनोज इंदुलकर, उप संचालक डॉ. एनपी पाठक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमएल गुप्ता तथा जिला आपदा प्रबंधन दल के सदस्यगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button