कोरोना टीकाकरण अभियान में लोगों को दूसरी डोज के लिए करें प्रेरित – कलेक्टर
रीवा (MP):जिले भर में 25 अगस्त तथा 26 अगस्त को कोरोना टीकाकरण महाभियान चलाया जायेगा। अभियान के प्रथम दिन 25 अगस्त को पहली तथा दूसरी डोज लगायी जायेगी जबकि दूसरे दिन केवल दूसरी डोज पर ध्यान केन्द्रित किया जायेगा। अभियान के तैयारियों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित की गयी।
बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने कहा कि कोरोना टीकाकरण महाभियान में लोगों को दूसरी डोज के लिए प्रेरित करें। दूसरी डोज के पात्र व्यक्तियों की शहरी क्षेत्र में वार्डवार तथा ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायतवार सूची बनाकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को उपलब्ध करायें। इनके माध्यम से ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ता को सूची देकर दूसरी डोज के प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक टीकाकरण का संदेश पहुंचायें। रीवा नगर निगम क्षेत्र में प्रथम डोज 100 प्रतिशत से अधिक हो चुकी है। यहां भी दूसरी डोज पर अधिक जोर दिया जायेगा।
कलेक्टर ने कहा कि जिला टीकाकरण अधिकारी तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी टीकाकरण से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों का विकासखण्ड स्तर पर प्रशिक्षण सुनिश्चित करें। महाभियान के दोनों दिवसों में आनलाइन तथा आफलाइन पंजीयन करके टीकाकरण की सुविधा रहेगी। टीकाकरण के लिए पूरे जिले में पर्याप्त संख्या में टीकाकरण केन्द्र बनायें। टीकाकरण करने के साथ-साथ उसका डाटा तत्काल अपलोड करने की व्यवस्था करें। प्रतिदिन शाम 5.30 बजे तक हरहाल में शत-प्रतिशत डाटा अपलोड करायें। नगरीय निकाय कचरा संग्रहण वाहनों से टीकाकरण का संदेश दें। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सभी ग्राम पंचायतों में 26 अगस्त तक लगातार टीकाकरण की मुनादी करायें। सोशल मीडिया पर टीकाकरण के संदेश लगातार दें। इस बात का विशेष ध्यान रखें की टीकाकरण के लिए केन्द्र में आने वाला कोई भी व्यक्ति टीकाकरण से वंचित न रहे। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वप्निल वानखेड़े, आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा तथा टीकाकरण से जुड़े अधिकारी एवं आपदा प्रबंधन दल के सदस्य उपस्थित रहे।