टीकाकरण महाअभियान में रीवा जिले में शाम 6 बजे तक लगे 63990 टीके
टीकाकरण के लिये अभूतपूर्व उत्साह – जिले भर में लगे 63990 टीके
रीवा (MP): रीवा जिले में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण के महाअभियान के प्रथम दिन लोगों में अभूतपूर्व उत्साह रहा। शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के कई टीकाकरण केन्द्रों में प्रात: 8 बजे से ही लोगों का पहुंचना शुरू हो गया। प्रथम दिन सभी केन्द्रों में पात्र हितग्राहियों को मौके पर ही पंजीयन करके कोरोना वैक्सीन की प्रथम तथा दूसरी डोज लगाई गई। जिले में शाम 6 बजे तक 63 हजार 990 कोरोना वैक्सीन के टीके लगाये जा चुके थे। रीवा संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी तथा पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने कई टीकाकरण केन्द्रों का भ्रमण किया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वप्निल वानखेड़े ने ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करके टीकाकरण के संबंध में व्यवस्थायें सुनिश्चित की। आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा ने नगर के सभी टीकाकरण केन्द्रों का भ्रमण किया। उन्होंने निराला नगर में बंसल बस्ती में टीका एक्सप्रेस वाहन के माध्यम से मौके पर जाकर हितग्राहियों का टीकाकरण कराया। शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में अभूतपूर्व उत्साह के साथ टीकाकरण का महाअभियान चलाया गया।
जिले में प्रात: 9 बजे से ही टीकाकरण आरंभ हो गया। प्रात: 10 बजे तक 2370 व्यक्तियों तथा प्रात: 11 बजे तक 5201 व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन के टीके लगाये गये। मौसम खुला होने तथा बारिश न होने के कारण दोपहर टीकाकरण में तेजी आयी। दोपहर 12 बजे तक कई केन्द्रों में टीका लगवाने वालों की लंबी कतारें देखी गर्इं। जिले में दोपहर 12 बजे तक 9 हजार 891 व्यक्तियों को टीके लगाये जा चुके थे। जिले में दोपहर एक बजे तक 24 हजार 316 तथा दोपहर 3 बजे तक 32013 व्यक्तियों को टीके लगाये गये थे।
पूरे जिले में टीकाकरण का कार्य तेजी से जारी रहा। जिन स्थानों में वैक्सीन समाप्त हो गई वहां अतिरिक्त वैक्सीन उपलब्ध कराकर टीकाकरण कराया गया। बुजुर्गों, युवाओं तथा महिलाओं ने उत्साह के साथ कोरोना वैक्सीन के टीके लगवाये। जिले में शाम 4 बजे तक 48 हजार 502 टीके लगाये जा चुके थे।