उज्ज्वला योजना-2 से 16566 नये गैस कनेक्शन मंजूर
रीवा (MP): जिले भर में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना-2 के तहत पात्र हितग्राहियों के आवेदन पत्र प्राप्त कर उन्हें ऑनलाइन दर्ज किया जा रहा है। जिले के सभी गैस एजेंसी संचालकों को उनके कार्यक्षेत्र के अनुसार 7 सितम्बर तक गैस कनेक्शन प्रदान करने के लिये लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है। अब तक जिले में उज्ज्वला योजना-2 से 16 हजार 566 ऑनलाइन दर्ज आवेदन पत्रों का सत्यापन करके गैस कनेक्शन जारी किये गये हैं।
इस संबंध में उज्ज्वला योजना के जिला नोडल अधिकारी सुधांशु कुमार ने बताया कि जनपद पंचायतों तथा नगरीय निकायों के माध्यम से उज्ज्वला योजना के पात्र हितग्राहियों के आवेदन पत्र एवं आवश्यक अभिलेख लगातार प्राप्त हो रहे हैं। आवेदन पत्रों को गैस एजेंसी के माध्यम से ऑनलाइन दर्ज कराकर उनका सत्यापन किया जा रहा है। पात्र हितग्राहियों को समय सीमा में गैस कनेक्शन जारी किये जा रहे हैं। जनपद स्तर तथा एजेंसी स्तर पर बैठकें आयोजित कर योजना क्रियान्वयन की लगातार समीक्षा की जा रही है। पात्र हितग्राहियों को आवेदन पत्र दर्ज कराने के लिये गैस एजेंसियों द्वारा शिविरों का भी लगातार आयोजन किया जा रहा है।