विशाल समाचार टीम आगरा
(Agra Up):आगरा जनपद में एक रोडवेज बस में महिला के साथ चोरी की घटना घटित हो गई। जिसके बाद पूरी बस के यात्री करीब आधा घंटे तक परेशान रहे। बताया गया है कि मथुरा से आ रही महिला का रोडवेज बस में मोबाइल चोरी हो गया। सूचना पर सिकंदरा पुलिस ने बस को रोक लिया। इसके बाद सवारियों की तलाशी ली, लेकिन मोबाइल नहीं मिल सका। मंगलवार सुबह मथुरा बस स्टैंड से चालक ओपी चौधरी और परिचालक पंकज सवारियों को लेकर चले थे। हजारी बाग झारखंड की नेहा रानी भी बस में थीं। बस में उन्हें पता चला कि उनका मोबाइल चोरी हो गया है।
उन्होंने चालक को बताया। किसी सवारी पर ही मोबाइल चोरी का शक जताया। 112 नंबर पर सूचना दे दी। मगर, तब तक बस आगरा की सीमा में आ चुकी थी। पुलिस ने बस को सिकंदरा थाने के सामने रोक लिया। नेहा रानी ने पास बैठी महिला सवारियों पर चोरी का शक जताया। पुलिस ने सामान चेक किया। मगर, मोबाइल नहीं मिला। पुलिस कार्रवाई के लिए पौन घंटे तक बस खड़ी रही। सवारियों ने ऐतराज भी जताया। नेहा रानी ने सवारियों से माफी मांगी। थाना सिकंदरा के प्रभारी निरीक्षक कमलेश सिंह का कहना है कि आशंका है कि मोबाइल मथुरा बस स्टैंड पर चोरी हुआ होगा।