मतदाता सूची में युवा तथा छूटे मतदाताओं के पंजीकरण को प्राथमिकता दी जाए वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दिए निर्देश
विशाल समाचार टीम
इटावा (UP):मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अजय कुमार शुक्ला ने सभी जिलाधिकारियों/जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए है कि युवा मतदाताओं तथा छूटे हुए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोडने के लिए अपने-अपने जनपदों में जन जागरूकता अभियान चलाएं। उन्होने कहा कि महिला मतदाताओं का भी पंजीकरण कराने के लिए वृहद अभियान चलाते हुए यूथ वोटर फेस्टिवल जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी लखनऊ से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रदेश के समस्त जनपदों के जिलाधिकारियों/जिला निर्वाचन अधिकारियों को यह निर्देश दिए। उन्होने कहा कि महिला मतदाताओं को पंजीकरण कराने के लिए प्रोत्साहित किया जाए । उन्होने यह भी निर्देश दिए कि 18 ,19 वर्ष के आयु के नवीन मतदाताओं जिनके नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है उनको अभियान चलाकर जोड़ा जाए ताकि 18 19 वर्ष की आयु वाले मतदाताओं का जेंडर रेशियो ठीक रहे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से जनजागरूकता के साथ ही आम आदमी को भी जागरूक किया जाए। मीडिया से बेहतर तालमेल रखते हुए आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की गतिविधियों को भी साझा किया जाए। उन्होने कहा एनएसएस, नहेरू युवा केन्द्र सहित दूसरे स्वयंसेवी संगठनों की मदद से वोटर हेल्प डेस्क बनायी जाए। जहां नये मतदाताओं के पंजीकरण की जानकारी मिल सके।
इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी वि.रा. जयप्रकाश, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी उदय नारायण सिंह,जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा तथा संबंधित विभागों के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।