जिले में अब तक लगे कोरोना के 13 लाख 43 हजार से अधिक कोरोना टीके
जिले में 6 सितम्बर को शाम 6 बजे तक लगे 24 हजार 588 कोरोना टीके
रीवा (MP):रीवा जिले में 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण शुरू किया गया। जिले में 6 सितम्बर तक 13 लाख 43 हजार से अधिक कोरोना वैक्सीन के टीके लगाये जा चुके हैं। जिसमें 11 लाख एक हजार 255 प्रथम डोज तथा 2 लाख 42 हजार 482 दूसरी डोज लगायी गई हैं। जिले में 6 सितम्बर को शाम 6 बजे तक 24 हजार 588 व्यक्तियों को टीके लगाये गये।
इस संबंध में जिला टीकाकरण अधिकारी बीके अग्निहोत्री ने बताया कि जिले में अब तक 7 लाख 31 हजार 40 पुरूषों तथा 6 लाख 12 हजार 494 महिलाओं को कोरोना वैक्सीन के टीके लगाये जा चुके हैं। जिले में अब तक 60 वर्ष से अधिक आयु के 2 लाख 74 हजार 856 बुजुर्गों को कोरोना वैक्सीन लगाकर सुरक्षा प्रदान की गई है। इसी तरह 45 से 60 आयु वर्ग के 3 लाख 62 हजार 369 व्यक्तियों को टीके लगाये गये हैं। जिले में टीकाकरण को लेकर सर्वाधिक उत्साह युवाओं ने दिखाया है। अब तक 18 से 44 आयु वर्ग के 7 लाख 6 हजार 512 व्यक्तियों को वैक्सीन के टीके लगाये जा चुके हैं। इसमें बड़ी संख्या प्रथम डोज लगवाने वाले युवाओं की है।