इटावाउत्तर प्रदेश

सभ्भावित डेगूं बुखार एवं संचारी रोगो के दृष्टिगत गांवों एवं वार्डो में विशेष सफाई अभियन आयोजन

सभ्भावित डेगूं बुखार एवं संचारी रोगो के दृष्टिगत गांवों एवं वार्डो में विशेष सफाई अभियन आयोजन

इटावा (UP) गत वर्ष डेंगूं ,मलेरिया से प्रभावित क्षेत्रों को चिन्हित कर अभी से सभी व्यवस्थायें सुनिष्चित किये जाने, मलेरिया, डेंगूं से प्रभावित क्षेत्रों का गत 5 वर्ष का डाटाबेस निकलवाकर 5 दिन के अन्दर उपलब्ध कराये जाने, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर साफ-सफाई कराये जाने के साथ एन्टीलार्वा का छिड़काव कराये जाने,पड़ोसी जनपद फिरोजाबाद से लगे ग्रामों पर पैनी नजर रखे जाने, फीवर हेल्पलाइन स्थापित कर प्रसार प्रचार किये जाने के निर्देश दिये।

उक्त निर्देश आयुक्त कानपुर मण्डल कानपुर/ नोडल अधिकारी डाॅ. राजशेखर ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में समीक्षा करते हुए दिये। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी अधिकारी को निर्देषित किया कि जल भराव वाले क्षेत्रों में डेंगूं ,मलेरिया की ज्यादा आशंका रहती है, इसलिए फीवर हेल्पलाइन स्थापित कर उसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाये ,स्थापित हेल्पलाइन पर. 8-8 घण्टे की कर्मचारियों की डियूटी लगायी जाये, कन्ट्रोल रूप पर प्राप्त होने वाली शिकायतों को संबंधित विभागों प्रेषित किया जाये।

आयुक्त महोदय ने कहा कि जनपद फिरोजाबाद में डेगूं के काफी केष सामने आयें हैं इसलिए फिरोजाबाद की सीमा से लगे हुए ग्रामों की सूचीं बनायी जाये और वहां के लोगों पर विशेष नजर रखी जाये । इसके अलावा स्वास्थ्य टीमें बनायी जाये। जो कि गांव गांव में भ्रमण कर डेगूं ,मलेरिया की जांच कर सके। जानकारी करने पर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि 1 अगस्त से 6059 मरीज पाये गये,जो ठीक हो गये। इस पर उन्होने कहा कि जो मरीज ठीक हुए वह कैसे ठीक हुए, का डाटा मेन्सन किये जाने के निर्देष दिये। उन्होने डेगूं ,मलेरिया की जांच के संबंध में जानकारी पर बताया गया कि जिला चिकित्सालय में आने वाले सभी मरीजों की डेगूं ,मलेरिया की जांच करायी जा रही है।

उन्होने जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देषित किया कि विगत 5 वर्षो में जिन गांवों में डेगूं, मलेरिया के केस पाये गये हो ,ग्रामवार,पंचायतवार डेटा एकत्र कर संबंधित विभागों को सूचना दी जाये और विशेष अभियान चलाकर साफ-सफाई कराये जाने के साथ सभी व्यसवस्थायें सुनिष्चित करायी जाये। उन्होंने अधिसाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद इटावा से कहा कि गत 5 वर्ष में नगरीय क्षेत्र में पाये गये केश, जल भराव वाले क्षेत्रों,नालियों,कूड़ा करकट एकत्र होने वाले स्थानों पर भी साफ-सफाई करायी जाये और एन्टीलार्वा का छिड़काव कराया जाये। उन्होने बेसिक शिक्षा अधिकारी से विद्यालयों में बच्चो की उपस्थिति, पेयजल व्यवस्था,साफ-सफाई के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने माध्यमिक विद्यालयों मे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराये जाने, हैण्डवास,सेनेटाइजर की व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये।

आयुक्त महोदय ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री वितरण ,साफ-सफाई के संबंध मे जानकारी करने पर पाया कि ग्राम स्तर पर नोडल अधिकारी नामित है जिनके द्वारा विजिट कर डाटा फीडिंग का कार्य किया जा रहा है।

इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रुति सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेष कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सन्तोष कुमार राय, अपरजिलाधिकारी वि.रा.जय प्रकाष, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.भगवानदास,जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा, जिला पंचायतराज अधिकारी यतेन्द्र कुमार, जिला बेसिक षिक्षा अधिकारी उमानाथ, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी प्रवीन टिंगल, अधिषासी अधिकारी नगर पालिका परिषद इटावा विनयमणि त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button