पोषण अभियान के अन्तर्गत ‘राष्ट्रीय पोषण माह‘‘ सितम्बर, 2021 की गतिविधियों के सफल आयोजन एवं क्रियान्वयन हेतु पोषण कन्वर्जेन्स समिति की बैठक हुई संपन्न
इटावा( वि.स.प्रतिनिधी ):
ग्रामीण क्षेत्रों के लाल श्रेणी के बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराने हेतु अतिकुपोषित बच्चों का रोस्टर बनाये जाने, बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराने हेतु उनके अभिभावकों को मोटीवेट किये जाने, कुपोषण मुक्त गांवो की संख्या उपलब्ध कराये जाने, लाल श्रेणी से पीली श्रेणी में लाने,पीली श्रेणी से हरे श्रेणी में लाने हेतु माहवार एक्शन प्लान बनाकर उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये।
उक्त निर्देश जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने जिला सभागार में आयोजित जिला स्तरीय पोषण कन्वर्जेन्स समिति की बैठक में दिये। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि चतुर्थ राष्ट्रीय पोषण माह सितम्बर, 2021 सप्ताहवार अलग-अलग चार बेसिक थीम है, जिस पर सम्बन्धित विभागों द्वारा पोषण माह में अपनी जिम्मेदारी के साथ निर्धारित गतिविधियों को करते हुए जन-आन्दोलन डैशबोर्ड पर प्रत्येक गतिविधि की फोटोग्रास अनिवार्य रूप से अपलोड करेंगे। प्रथम सप्ताह सरकारी स्कूलों, आवासीय स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रों ग्राम पंचायतों की अतिरिक्त भूमि पर पोषण वाटिका की स्थापना हेतु पौधरोपण अभियान। द्वितीय सप्ताह योग एवं आयुष (बच्चों, किशोरी बालिकाओं तथा गर्भवती महिलाओं को केन्द्रित करते हुए योगा सत्रों का आयोजन। तृतीय सप्ताह पोषण सम्बन्धी प्रचार-प्रसार सामग्री, अनुपूरक पुष्टाहार आदि का वितरण। चतुर्थ सप्ताह सैम/मैम बच्चों के चिन्हांकन हेतु अभियान चलाया जायेगा।
जिलाधिकारी द्वारा सभी पोषण घटक के सम्बन्धित विभागों स्वास्थ्य, ग्राम पंचायत, बेसिक शिक्षा, .षि, उद्यान, वानिकी एवं आपूर्ति, पशुपालन, डूडा, बाल विकास आदि सभी विभागों को निर्देशित किया कि पोषण माह में वे अपनी जिम्मेदारी के साथ निर्धारित गतिविधियों को करते हुए उन्हें उपलब्ध कराये गये पासवर्ड, जन-आन्दोलन डैशबोर्ड
पर प्रत्येक गतिविधि के फोटोग्रास अनिवार्य रूप से अपलोड करें, ताकि पोषण माह का आयोजन एवं क्रियान्वयन सफलता पूर्वक किया जा सके। पोषण माह के अन्तर्गत मुख्य गतिविधियां पोषण वाटिका की स्थापना, पोषण विषय पर वेबिनार्स के आयोजन अतिकुपोषित बच्चों के चिन्हांकन एवं उनका स्वास्थ्य प्रबंधन किया जाना है। इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी सन्तोष कुमार राय, जिला विकास अधिकारी दीन दयाल वर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उमानाथ, जिला पूर्ति अधिकारी सीमा त्रिपाठी डीसीएनआरएलएम बृज मोहन अम्बेड,जिला कृषि अधिकारी अभिनन्दन आदि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेश चन्द्र यादव द्वारा किया गया।