डिंपल यादव अखिलेश यादव की पत्नी और मुलायम सिंह यादव की बहू हैं। डिंपल भी अपने पति और ससुर की ही तरह राजनीति में सक्रिय हैं। वह लोकसभा सांसद भी रह चुकी हैं। डिंपल यादव की संपत्ति की बात करें तो वह मुलायम सिंह यादव से करीब दोगुनी अमीर हैं। वहीं चाचा शिवपाल और रामगोपाल यादव से भी डिंपल काफी रईस हैं। हालांकि वह राजनीति में इन सबसे काफी जूनियर हैं।
शिवपाल सिंह यादव साल 1996 में पहली बार विधायकी का चुनाव जीत विधानसभा पहुंचे थे। हालांकि वह उससे पहले भी सालों तक राजनीति में सक्रिय रहे।
शिवपाल विधानसभा में नेता विपक्ष से लेकर कैबिनेट मंत्री तक रहे। उन्होंने मुलायम और अखिलेश यादव दोनों के ही सीएम रहते कई अहम महकमों की जिम्मेदारियां संभालीं
वहीं डिंपल यादव पहली बार साल 2012 में संसद पहुंची थीं। हालांकि राजनीति में उनकी एंट्री साल 2009 में हो गई थी। वह चुनाव वह राज बब्बर से हार गई थीं।
संपत्ति की बात करें तो 2019 में चुनाव आयोग को दिये हलफनामे में शिवपाल यादव ने बताया था कि उनके पास कुल करीब 10 करोड़ रुपए की चल और अचल संपत्ति है।
वहीं शिवपाल यादव की बहू डिंपल यादव ने 2019 में अपनी कुल संपत्ति करीब 37 करोड़ रुपए बताई थी। डिंपल अपने ससुर से करीब 4 गुना ज्यादा अमीर हैं।