इटावा( वि.स.प्रतिनिधी):
उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं मा.जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उमेश चंद्र शर्मा के आदेशानुसार मदर डेयरी वैदपुरा इटावा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जसवीर सिंह यादव की अध्यक्षता में किया गया उक्त शिविर में श्री यादव द्वारा उपस्थित कर्मचारी गणों को उनके विधिक अधिकारो के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई
उनके द्वारा कारखाना अधिनियम 1948, कॉन्ट्रैक्ट लेबर अधिनियम 1970 तथा श्रमिक अधिकारों से संबंधित विभिन्न अधिनियम के अंतर्गत आने वाले प्रावधानों के विषय में बताया गया इसके अतिरिक्त कर्मचारियों तथा मजदूरों के लिए सुरक्षा, स्वास्थ्य, कल्याण, काम करने के लिए निर्धारित अवधि, प्राप्त होने वाले पारिश्रमिक संबंधी नियमों के संबंध में भी विस्तृत जानकारी दी गई उनके द्वारा मदर डेयरी के मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का निरीक्षण कर सुरक्षा मानकों की जांच की गई जो कि मानक के अनुरूप एवं गुणवत्तापूर्ण पाए गए।
उक्त अवसर पर संदीप सिंह सिविल जज, यूनिट हेड आदेश गोयल, सीनियर मैनेजर सुरेंद्र शर्मा, अवधेश कुमार, ॠषि कुमार तथा संजू पीएलवी सहित अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।