सहनाज को मिली खूबसूरती – माँ के चेहरे मे खिली मुस्कान
रीवा (MP) हर माँ बाप चाहते हैं कि उनका बच्चा स्वस्थ्य रहे और सुंदर दिखे। बैकुण्ठपुर रीवा के सहनाज अपने माँ का लाडला पर चेहरे का कटा होंठ फटा तालू उसकी सुन्दरता मे आडे आ रहा था। उसके माँ एवं पिता बच्चे को लेकर परेशान थेे कि कैसे बच्चे का चेहरा सुन्दर हो जाये। वह जिला अस्पताल रीवा आये थे जहां उन्हें रजिस्टेशन कर एवं परामर्श देकर बच्चे को वजन बढाने के लिए आवश्यक सलाह दी गयी एवं प्रतिमाह फालोअप करते रहने के लिए कहा बच्चे का वजन 5 किलो होते ही उसका लाहोटी हास्पिटल भोपाल मे निःशुल्क सफलता पूवर्क सजर्री करा दी गई आज उसके माता पिता बेहद खुश है बच्चा सामान्य जीवन जी रहा है। अब उसके चेहरे को देखकर लगता ही नही कि कभी बच्चे के चेहरे मे होठ कटा था। सहनाज का चेहरा खूबसूरती होने से माँ के चेहरे में प्रसन्नता दिख रही है।
कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के मार्गदर्शन में
डीईआईसी द्वारा लगभग 200 बच्चों की नि:शुल्क सर्जरी की जाकर उनके कटे फटे होंठ व तालू ठीक किये गये हैं। यदि कोई भी बच्चा जन्म से विकृत दिखे तो उसे तत्काल डीआईसी जिला चिकित्सालय लाये जहां से उसका नि:शुल्क उपचार/सर्जरी की व्यवस्था करायी जायेगी