डेढ़ वर्ष पश्चात बालक मिला अपने परिवार से
रीवा( MP) हरि बाल गृह रीवा महिला एवं बाल विकास विभाग के पदाधिकारियों द्वारा विगत दिवस हरि बालगृह का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के उपरान्त बालक सिद्धू गोड की काउन्सलिंग की गयी, काउन्सलिंग के दौरान बालक अपने घर का पता पन्ना बताया। जिसके उपरान्त महिला एवं बाल विकास विभाग के सहायक संचालक श्री आशीष द्विवेदी हरि बाल गृह रीवा के उमेश रावत (काउन्सलर), शुभेन्दु त्रिपाठी, बालकृष्ण तिवारी द्वारा बालक सिद्धू गोड पिता रामदास गोड उम्र 14 वर्ष के घर का पता लगाने के लिए रीवा से पन्ना ले जाया गया। जहाँ पहुँचकर पन्ना बस स्टैण्ड में दुकानदारों व बस ड्राइवरों से बच्चे के बारे में पूछताछ की गयी, इसके बाद बच्चे द्वारा बताया गया कि बस ड्राइवर पप्पू यादव को वह पहचानता है, उससे मुलाकात हेतु पन्ना चाइल्ड लाइन के कोऑर्डिनेटर राजेन्द्र विश्वकर्मा के पास ले गये। राघवेन्द्र त्रिपाठी द्वारा बच्चे की काउन्सलिंग की गयी
काउन्सलिंग के दौरान उन्होने पन्ना कट्रोल रूम में काल करके बच्चे की मिसिंग की जानकारी ली गयी जहाँ पर बच्चे की कोई मिसिंग रिपार्ट नहीं थी। इसके बाद भी बच्चे के घर का कुछ भी पता नहीं चल पाया, इसके बाद बच्चे को पुनः बस स्टैण्ड ले जाया गया जहाँ पप्पू यादव (ड्राइवर) से मिलते ही वह बच्चे को पहुँचान गया और वह बोला कि यह बच्चा ग्राम बड़ी लुरहाई, पोस्ट पहाडीखेरा ब्लॉक-पन्ना थाना बृजपुर, जिला पन्ना का है। यह मेरे गाँव का ही है वह हमेशा हमारे बस में आता जाता था। पन्ना बस स्टैण्ड से बच्चे को लेकर उसके गाँव के लिए रवाना हुए, आगे लुरहाई गाँव पहुँच कर बालक के परिजनों से मुलाकात कर बालक से मिलवाया गया। अतिशीघ्र बाल कल्याण समिति रीवा के आदेशानुसार बालक सुधू को परिजनों को सुपुर्द किया जायेगा।