रीवा: आज 13 सितम्बर से 23 सितम्बर तक राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम का अभियान रीवा जिले में चलाया जायेगा। कृमि मुक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत एक से 19 वर्ष तक के समस्त बच्चों को कृमि नाशक की दवा (एल्बेंडाजोल) खिलायी जायेगी ताकि बच्चों को मिट्टी जनित कृमि संक्रमण से बचाया जा सके। अभियान के तहत सामुदाय आधारित गृह भ्रमण रणनीति के माध्यम से एक से 19 वर्ष तक के समस्त बच्चों को कृमिनाशक दवा एल्वेंडाजोल खिलाई जायेगी ताकि मिट्टी जनित कृमि संक्रमण की रोकथाम सुनिश्चित की जा सके।
कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने अपील की है कि एक वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों को कृमि संक्रमण से मुक्ति के लिये ग्राम, मजरा, टोला, स्कूल, आंगनवाड़ी केन्द्र के समस्त बच्चों को एल्बेंडाजोल गोली खिलाकर अभियान को सफल बनायें।