मध्य प्रदेशरीवा

महाअभियान में आज रीवा शहर में 21 स्थानों में लगेंगे कोरोना के टीके

रीवा(वि.स.):हर व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन का सुरक्षा चक्र प्रदान करने के लिए जिले में टीकाकरण का महाअभियान 17 सितंबर को आयोजित किया जा रहा है। अभियान के तहत एक लाख व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन के टीके लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अभियान के तहत रीवा नगर निगम क्षेत्र में 21 स्थानों में कोरोना वैक्सीन के टीके लगाये जायेंगे। इन केन्द्रों में 18 साल से अधिक आयु के सभी व्यक्ति के आनलाइन पंजीयन के बाद टीकाकरण की व्यवस्था रहेगी। टीका प्रशिक्षित नर्सों द्वारा लगाया जायेगा।

इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मिश्रा ने बताया कि रीवा शहर में आयुर्वेद हास्पिटल निपनिया, विन्ध्या हास्पिटल, शहरी पीएचसी खैरी, संजीवनी क्लीनिक ढेकहा, पीएचसी बोदाबाग, बीएड कालेज रीवा तथा जनता कालेज अनंतपुर में टीके लगाये जायेंगे। इसी तरह शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य रतहरा, शासकीय कन्या महाविद्यालय, शासकीय पीके स्कूल, ऋतु राज पार्क, आर्यसमाज विद्यालय घोघर, संजय गांधी हास्पिल के मनोरोग विभाग तथा कमला नेहरू स्कूल बाणसागर कालोनी में भी टीके लगाये जायेंगे। रीवा नगर निगम क्षेत्र में सिंधु भवन, कन्या स्कूल पाण्डेयन टोला, प्राथमिक स्कूल नगरिया, कन्या स्कूल घोघर, हायर सेकेण्डरी स्कूल उपरहटी एवं चौपड़ा स्कूल, स्वामी विवेकानंद स्कूल चिरहुला कालोनी तथा राशन दुकान के पास चिरहुला कालोनी में टीके लगाये जायेंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने टीकाकरण से वंचित 18 साल से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को महाअभियान में कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button