टीकाकरण रथ को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने किया रवाना
रीवा ( वि.स.) टीकाकरण महाअभियान के तहत दिव्यांगों, अधिक आयु के व्यक्तियों तथा गर्भवती माताओं को घर-घर जाकर टीका लगाने के लिये टीकाकरण रथ चलाया जा रहा है। रथ के द्वारा उन क्षेत्रों तथा बस्तियों का भ्रमण करके टीकाकरण किया जा रहा है जहां बड़ी संख्या में टीकाकरण से वंचित लोग हैं। टीकाकरण रथ को प्रात: 8 बजे जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वप्निल वानखेड़े ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मिश्रा, डीपीएम अर्पिता सिंह तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि टीकाकरण रथ में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध है। इसमें टीकाकरण दल के दो सदस्य तथा लाभांवित हितग्राहियों की जानकारी दर्ज करने के लिये कर्मचारी तैनात किये गये