पूणे

जनसेवा तरुण मंडळ द्वारा गणोत्सव का आयोजन

जनसेवा तरुण मंडळ गणोत्सव का आयोजन

विशाल समाचार टीम पुणे

पुणे : जनसेवा तरूण मडळ की स्थापना सन 1985 में ताडीवाला रोड शिर्के टेलर्स के पास हुई थी। मडळ अध्यक्ष: श्याम गायकवाड गायकवाड ने हमारे विशाल समाचार पत्र न्यूज चैनल के संवाददाता को बताया है कि हमारे मडळ के सभी पदाधिकारियों की सहमती से हर वर्ष गणपति बप्पा मोरया मंगल मूर्ति मोरया की प्राणस्थापना की जाती सभी धार्मिक रीति रिवाज से विधी पूर्वक गणपति बप्पा मोरया की सुबह शाम आरती आराधना की जाती है।

इतना ही वल्कि कोरोना काल में हमारे प्रतिनिधियों द्वारा गरीबों मास्क, सैनिटाइजर, खाद्य पदार्थ भी मुफ्त में वितरण किए गए।
गणपति विसर्जन के समय गणेश भक्तों को महाप्रसाद भी मुफ्त में वितरण किया जाता।
इसके अलावा कोई भी संकट आने पर हम और हमारे मंडळ के
जन प्रतिनिधि हर वक्त उपस्थित रहते है।आगे मंडळ के संस्थापक
प्रतापा शिर्के ने आगे कहा है कि पिछले वर्ष कोरोना महामारी के कारण गणोत्सव नही मनाया गयाघर घर में प्रशासन ने अनुमति दी थी।इस वर्ष कुछ परवीशन मिला है , हम और हमारी जनसेवा तरूण मडळ की टीम ने कोरोना काल कोरोना वैरियर जैसी प्रशासन की मदद भी की है। और भी बहुत से शोसल कार्यक्रम हमारे यहां होते रहते हैं।

और आगे भी शुरू रहेंगे। मंडळ के उपाध्यक्ष प्रशांत कदम
कहा सबसे वडी वात यह है कि हमने सबने मिलकर पिछले वर्ष कोरोना काल के समय पर एक सैनिटाइजर मशीन खरीदा था ।
जिससे हमने अपनी परिसर में प्रतिदिन सभी के घरों को सैनिटाइजरनेशन किया था ।

जिससे कोरोना की लडाई की जंग हम जीत सकें।
धीरे-धीरे हम गणपति बप्पा मोरया मंगल मूर्ति मोरया की कृपा से कोरोना की लडाई जितने मे कामयाब हो रहे हैं।
मौके पर उपस्थित , मुन्ना परदेशी
आर्यन माटे, सुमित बडेकर, अभिजीत गायकवड ,‌ राहुल सिंदगी, शेखर वाघचौरे, तेजस वानखेडे .आदि मंडळ के पदाधिकारी उपस्थित थे,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button