विशाल समाचार टीम
रीवा : विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने नवागांव में महादेव मंदिर में जाकर शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की और उन्होंने कहा कि वे नवागांव ग्राम के विकास के लिये तत्पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही मंदिर प्रांगण का कायाकल्प कर उसे आकर्षक बनाया जायेगा। नवागांव से पथरिया तक तथा देवगांव से पड़रिया रोड का निर्माण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही नवागांव के ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नलजल योजना के तहत घरों तक पाइपलाइन बिछाकर नल कनेक्शन दिया जायेगा।
विधानसभा अध्यक्ष श्री गौतम ने कहा कि नईगढ़ी माइक्रो एरिगेशन के माध्यम से नवागांव में भी सिंचाई सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होंने कहा कि नवागांव का विकास उनकी प्राथमिकता में है। इस ग्राम के विकास के लिये वे सदैव तत्पर रहेंगे तथा ग्रामीणों की कठिनाईयों को दूर करेंगे। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किया।
विधानसभा अध्यक्ष श्री गौतम ने कहा कि कोविड-19 एवं दूसरी लहर में हमने कई समस्याओं का सामना किया है। कोविड की दूसरी लहर में हम ऑक्सीजन की कमी से जूझे हैं और इसकी कमी के कारण कई व्यक्तियों को अपने प्राण गंवाने पड़े हैं। अत: हमारी कोशिश है कि प्रत्येक अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना कर वहां के भर्ती मरीजों को जरूरत पड़ने पर ऑक्सीजन दी जाये। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि चिकित्सक भी संवेदनशील बनें और बीमारों का बढ़-चढ़कर इलाज करें। वे बीमारों को दुत्कारें नहीं। उन्होंने कहा कि विगत दिवस संजय गांधी अस्पताल में निरीक्षण के दौरान यह बात सामने आयी कि बीमार व्यक्ति ओपीडी में कई घंटों तक अपनी बारी आने का इंतजार करते हैं। इसके बाद भी उनका नंबर नहीं आता। अत: संजय गांधी अस्पताल की ओपीडी में डिस्प्ले बोर्ड लगाया जाये ताकि मरीज को मालूम रहे कि उसका नंबर कब आयेगा।
इस अवसर पर संतोष सिंह सेंगर, अवधेश तिवारी, सुनील अग्निहोत्री, राघवेन्द्र सिंह, अंगिरा प्रसाद, राजन सोनी, राजेन्द्र सिंह सहित जनप्रतिनिधि एवं जिलाधिकारी उपस्थित थे।