विशाल समाचार टीम
रीवा : विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने शुकुलगवां में स्थित मंदिर में पूजा अर्चना की। उन्होंने कहा कि मंदिर में शनिदेव मूर्ति की स्थापना की गई है। उन्होंने कहा कि हनुमान जी के मंदिर में ग्राम एवं आसपास के क्षेत्र के काफी संख्या में ग्रामीण दर्शन करने आते हैं। इसलिये शीघ्र ही मंदिर प्रांगण में धर्मशाला एवं चबूतरे का निर्माण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि शुकुलगवां में राजस्व निरीक्षक मण्डल का कार्यालय प्रारंभ करने का भी प्रयत्न करेंगे। उन्होंने कहा कि देवतालाब क्षेत्र के मतदाताओं का गौरव एवं प्रतिष्ठा बढ़ी है। ग्रामीणों की मांग पर उन्होंने कहा कि ग्राम में शीघ्र ही धान खरीदी केन्द्र बनाया जायेगा।
विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र देवतालाब का चंहुमुखी विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों, आवासहीनों एवं बेसहारा लोगों को आवास देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री आवास योजना प्रारंभ की गई है। गरीब महिलाओं को धुंए एवं चूल्हे से निजात दिलाने के लिये उज्ज्वला योजना-2.0 प्रारंभ की गई है। इस योजना के तहत महिलाओं को पूरी तरह से नि:शुल्क गैस कनेक्शन दिया जायेगा। देवतालाब विधानसभा क्षेत्र में शीघ्र ही तहसील कार्यालय एवं नगर पंचायत बनेगा। इसके साथ ही किसानों को सिंचाई सुविधा देने के उद्देश्य से नईगढ़ी माइक्रो एरिगेशन का निर्माण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता के विकास एवं प्रसार के लिये मुख्यमंत्री राइजनिंग स्कूल प्रारंभ किये जा रहे हैं। इन स्कूलों में बच्चों को अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर प्राप्त होगा।
इस अवसर पर सुरेन्द्र सिंह, अवधेश तिवारी, धनंजय मिश्रा, संतोष तिवारी, राजमणि यादव, राजभान साहू, शिवराज तिवारी, नंदलाल शुक्ला, संजय सोनी सहित जनप्रतिनिधि एवं जिलाधिकारी उपस्थित थे।