विधानसभा अध्यक्ष श्री गौतम मातृ वंदना योजना एवं लाडली लक्ष्मी योजना
के हितग्राहियों के सूचना पत्र वितरण कार्यक्रम में हुए शामिल
कुपोषण से मुक्त हुए बच्चों को दिये पोषण किट
रीवा : जनकल्याण और सुराज अभियान के तहत मातृ वंदना योजना एवं लाडली लक्ष्मी योजना के हितग्राहियों को छात्रवृत्ति तथा कुपोषण से मुक्त हुए बच्चों के कार्यक्रम में प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। देवतालाब विधानसभा क्षेत्र के चिल्ल गांव में आयोजित कार्यक्रम में श्री गौतम ने कुपोषण से मुक्त हुए बच्चों को पोषण किट प्रदान किये। उन्होंने कन्या पूजन करते हुए गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कर नवजात बच्चों का अन्न प्राशन किया। विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यक्रम स्थल में पोषण माह के तहत लगायी गई पोषण प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष श्री गौतम ने कहा कि हमारा यह प्रयास होना चाहिए कि रीवा जिला व देवतालाब विधानसभा क्षेत्र में कोई भी बच्चा कुपोषित न पैदा हो। इसलिये जरूरी है कि गर्भवती महिलाओं को स्थानीय अनाज के साथ मोटे आहार दैनिक आहार में शामिल करने के लिये जागरूक किया जाय ताकि उन्हें भरपूर पोषण मिले और उनका बच्चा स्वस्थ पैदा हो। श्री गौतम ने कहा कि यह कार्यक्रम हमें सचेत करने का माध्यम है। जिससे सीख लेकर ग्रामीणजन कुपोषण से मुक्त होने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि दवाई देकर कुपोषण दूर करने से अच्छा है कि बच्चे स्वस्थ पैदा हों और कुपोषित न हों।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि समाज को बराबर व्यवहार रखने के लिये मातृ शक्ति का सम्मान करना होगा। समाज की विसंगति को दूर करते हुए भारत की संस्कृति व परंपरा को बनाये रखना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि शासन स्तर से बेटियों के लिये जन्म से लेकर विवाह तक विभिन्न योजनायें संचालित की जा रही हैं। बेटी अब अभिशाप नहीं रही। उन्हें शिक्षित होने का पूरा अवसर मिल रहा है क्योंकि बेटियों के शिक्षित होने से पूरा परिवार और समाज शिक्षित होता है।
देवतालाब विधानसभा क्षेत्र की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा बनाये गये बघेली व्यंजनों का स्वाद चखेंगे प्रदेश के विधायक – विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने कहा कि देवतालाब विधानसभा क्षेत्र में कार्यरत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मध्यप्रदेश विधानसभा में आमंत्रित किया जायेगा ताकि उनके द्वारा तैयार किये गये बघेली व्यंजनों का स्वाद प्रदेश के विधायकगण ले पायें। श्री गौतम ने कहा कि मध्यप्रदेश विधानसभा में बघेली व्यंजनों को बनाने का नवाचार किया गया था जिसका स्वाद लेकर विधायकगणों ने खूब प्रशंसा की थी। अब आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा बनाये गये बघेली व्यंजनों का स्वाद विधायकगण लेंगे।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय ने विभागीय योजनाओं के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जनकल्याण कार्यक्रम के तहत विभाग द्वारा महिलाओं एवं बच्चों के कल्याण हेतु योजनायें संचालित की जा रही हैं। उन्होंने ग्रामीण महिलाओं से अपेक्षा की कि स्थानीय खाद्य व अनाज को अपने दैनिक आहार में शामिल करें जिससे वह स्वयं भी स्वस्थ रहेंगी तथा उनका होने वाला बच्चा भी स्वस्थ पैदा होगा। कार्यक्रम में कवि रामनरेश तिवारी निष्ठुर ने काव्य पाठ किया। इस अवसर पर संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास श्रीमती ऊषा सिंह सोलंकी, सरपंच माया मिश्रा, सुरेन्द्र सिंह चंदेल, दयाशंकर मिश्रा, विजय गुप्ता, संजय सोनी, पुष्पेन्द्र गौतम सहित नईगढ़ी परियोजना के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।