विकास एवं जन कल्याणकारी कार्य सतत जारी रहेंगे – विधानसभा अध्यक्ष
विधानसभा अध्यक्ष ने देवतालाब विधानसभा क्षेत्र के कई ग्रामों का किया भ्रमण
रीवा : विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने आज रीवा जिले के देवतालाब विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण किया। इस दौरान श्री गौतम का ग्राम सुअरहा, इटहाकला, बहेरा नानकार तथा तिवरिगवां के ग्रामवासियों ने स्वागत अभिनंदन किया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री गौतम ने कहा कि विकास एवं जन कल्याणकारी कार्य सतत जारी रहेंगे। देवतालाब विधानसभा को प्रदेश की आदर्श विधानसभा बनाया जायेगा। देवतालाब के मंदिर को और भव्य बनाते हुए देवतालाब को नगर पंचायत एवं तहसील का दर्जा शीघ्र ही दिलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अधोसरंचना विकास के कार्यों के साथ जन कल्याणकारी कार्य कराकर विकसित क्षेत्र बनाया जायेगा। श्री गौतम ने कहा कि रघुराजगढ़ से तेंदुआ तक 16 किलोमीटर की सड़क बनेगी तथा जोधपुर से देवतालाब मार्ग का उन्नयन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण काल के विषम दौर के बाद प्रदेश में विकास के कार्य पुन: प्रारंभ हुए तथा समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है। हितग्राही योजनाओं का पात्र व्यक्तियों को लाभ दिलाकर उन्हें सशक्त बनाने का कार्य किया जा रहा है।
विधानसभा अध्यक्ष ने इटहाकला विद्यालय में बाउन्ड्रीवॉल का निर्माण कराने तथा विद्यालय भवन के अपूर्ण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने हेतु आश्वस्त किया। उन्होंने कहा कि देश की दिशा व दशा बदलने में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। श्री गौतम ने ग्रामवासियों को आश्वस्त किया कि क्षेत्रीय विकास के लिये सतत प्रयत्नशील रहूँगा। उन्होंने ग्रामवासियों को स्वागत अभिनंदन के लिये धन्यवाद दिया। इस दौरान घनश्याम शर्मा, विजय गुप्ता, घनश्याम उपाध्याय, सुरेश तिवारी, देवेन्द्र बहादुर सिंह, नरेन्द्र पटेल, विश्राम कुशवाहा, सुरेन्द्र सिंह चंदेल, रामनरेश तिवारी निष्ठुर, पुष्पेन्द्र गौतम सहित बड़ी संख्या में संबंधित ग्राम पंचायतों के ग्रामवासी उपस्थित रहे।