विधानसभा क्षेत्र देवतालाब में विकास से बदलेगी तस्वीर – विधानसभा अध्यक्ष
विधानसभा अध्यक्ष ने किया ग्रामों का भ्रमण
विशाल समाचार टीम
रीवा : विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने कहा कि देवतालाब विधानसभा क्षेत्र में विकास से तस्वीर बदलेगी। विधानसभा क्षेत्र देवतालाब के ग्रामों को प्रधानमंत्री सड़क विकास योजना के माध्यम से मुख्य सड़कों से जोड़ा जा रहा है। यहां सबसे अधिक महिलाओं को गैस कनेक्शन दिये जा रहे है। जबकि इस क्षेत्र में रिकार्ड संख्या में हायर सेकेण्डरी एवं हाई स्कूल स्वीकृत किये गये है। इस दौरान श्री गौतम का तमरा, शिवपुरवा, डगडौआ, सूजी डिगहार तथा गढ़वा में ग्राम वासियों ने शाल, श्रीफल देकर अभिनंदन किया।
विधानसभा अध्यक्ष श्री गौतम ने कहा कि क्षेत्र में विकास एवं लोक कल्याणकारी कार्य सतत जारी रहेंगे। उन्होंने तमरादेश में कहा कि बदवार से लेकर सीतापुर तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क की उच्च गुणवत्तायुक्त सड़क का निर्माण किया जायेगा। उन्होंने 63 केबीए का ट्रांसफार्मर इटार में लगाने तथा तमरा में 100 हार्सपावर का ट्रांसफार्मर लगाने के मुख्य अभियंता को निर्देश दिये। नल-जल योजना के अन्तर्गत बोर सर्विस लाइन गिर जाने पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री को आज ही सुधार कराने के लिये कहा। शिवपुरवा ग्राम में आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि शिवपुरवा से उमरी होते हुये टिकरी तक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क का निर्माण किया जायेगा। हैण्डपंप में तत्काल मोटर डालने तथा ग्रामीणों की मांग पर 5 हैण्डपंप में तत्काल मोटर डालने तथा ग्रामीणों की मांग पर 5 हैण्डपंप खनन की स्वीकृति समास्थल में ही दी। उन्होंने उप स्वास्थ्य केन्द्र प्रारंभ कराने के लिये सहमति व्यक्त की। डगडौआ में आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास, गरीबी रेखा के नीचे नाम लिखने का काम किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना की सहायता से हर गरीब का अपने घर में रहने का सपना साकार होगा।
उन्होंने कहा कि विकास एवं लोक कल्याणकारी कार्यों के करने में सहयोग करें। इन क्षेत्रों को विकास के क्षेत्र में ऊंचाईओं में ले जाने के लिये ग्रामीण सहयोग करें। उन्होंने गुढ़ रोड से महापजन प्राथमिक पाठशाला तक रोड का निर्माण कराने के लिये आश्वस्त किया। सूजी एवं डिगहार ग्राम में आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि बदवार से सीतापुर तक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क का निर्माण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2003 में देवतालाब विधानसभा क्षेत्र में यह स्थिति थी कि मालुम ही नहीं होता था कि सड़क में कीचड़ है या कीचड़ में सड़क है। पैदल चलना दूमर हो गया था। अब 15 वर्षों में विधानसभा क्षेत्र देवतालाब का चहुमुखी विकास किया गया है। क्षेत्र में सबसे अधिक डामर रोड का निर्माण कराया गया। सीतापुर में चमचमाती सीमेंट की सड़क का निर्माण कराया गया। विधानसभा अध्यक्ष ने डिगहार ग्राम में प्राथमिक पाठशाला डिगहार में हैण्डपंप का खनन करने, छपरा स्कूल में प्लास्टर छपाई कार्य के लिये आश्वस्त किया।
गढ़वा ग्राम में आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने पूर्व में अर्जुन कहुआ से गढ़वा सहित कई ग्रामों की पदयात्रा की थी। गढ़वा ग्राम में डामर की सड़क का निर्माण किया गया। उन्होंने बताया कि पटियारी से बहेरा डाबर एवं गढ़वा से हर्रहा तक सड़क का निर्माण कराया गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान जी ने पन्नी से सीतापुर तक सड़क निर्माण के लिये 125 करोड़ रूपये का आवंटन स्वीकृत किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के समुचित उपचार के लिये 16 हजार ग्रामीणों के प्रकरण मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से किया।
पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष राहुल गौतम ने कहा कि प्रदेश में विकास अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि 2008 में देवतालाब विधानसभा क्षेत्र सबसे पिछड़ी विधानसभा थी। अब सभी ग्रामों में सड़कों का जाल बिछा दिया गया है। इस क्षेत्र में विकास को नया आयाम दिया गया है। बहुती लिफ्ट एरिगेशन स्थापित हुई। इस क्षेत्र में प्रधानमंत्री सड़के रिकार्ड संख्या में बनी है।
इस अवसर पर सुरेन्द्र सिंह चन्देल, पुष्पेन्द्र गौतम, मुन्ना सिंह, शिवपूजन सिंह, श्रीमती किरण सिंह, देवेन्द्र शुक्ला, अवध बिहारी पाण्डेय, राजकुमार सोनी, अनिल सिंह, राजेश कुमार पाण्डेय, राजेन्द्र शर्मा चिन्तामणि, ध्रुव तिवारी, शिवपूजन शुक्ल, आरके सिंह, प्रसून द्विवेदी सहित जनप्रतिनिधि एवं जिला अधिकारी उपस्थित रहे।