मूक-बधिर व कर्ण बधिर लोगों को सभी प्रकार उधोग धंधे नोकरी दिलवाने में विशेष सहयोग का आश्वासन:हुलगेश चलवादी
देवेन्द्र सिंह तोमर संवाददाता
पुणे :मूक-बधिर व कर्ण बधिर लोगों को सभी प्रकार की मदत व उद्योग धंधे और नोकरी दिलवाने का प्रयास एवं विशेष सहयोग करने की अपील कर बसपा पुणे जिलाध्यक्ष हुलगेश चलवादी ने अपना विशेष समर्थन व्यक्त किया.
मूकबधीर मित्र मंडल पुणे की ओर से विश्व मूक-बधिरबर व कर्ण बधिर दिवस के अवसर पर टिंगरे नगर परिसर के यहां पर पुणे इंटरनेशनल स्कूल एण्ड जूनियर काॅलेज के यहां पर होम मिनिस्टर फेम क्रांति नाना मळेगावकर ने होम मिनिस्टर खेल पैठणी साडी कार्यक्रम सादर किया।
उस समय वडगांव शेरी राष्ट्रवादी युवती कांग्रेस की अध्यक्ष एडवोकेट रेणुका चलवादी संस्था के अध्यक्ष सोनू राज कुमावत, संतोष वाघमारे, भरत जाधव रवि मुकद्दर, अनुपमा जाधव, लक्ष्मी पठारे, सविता चव्हाण, सविता माटा, वंदना हिरवे, आकांक्षा पठारे, लवीना माटा आदि मौजूद थे।कार्यक्रम की शुरुआत दीपप्रज्वलन व राष्ट्रीय गीत के साथ शुरुआतहुई।
होम मिनिस्टर के कार्यक्रम में कई महिलाओं ने भाग लिया जिसमें रस्सियां, नागिन नृत्य, गेंद शामिल भी थे। फेंकना, पहले खेलना होम मिनिस्टर यह कार्यक्रम रंगारंग रहा। और होम मिनिस्टर पैठणी साडी की विजेता सायली ओव्हाळ इस होम मिनिस्टर पैठणी साडी की विजेता चुनी गई सुनीता इंगळे को
उपविजेता घोषित की गई।
स्पर्धा वालों को विशेष परितोषिक देकर गौरव किया गया।
खेल मेल का वातावरण हुलगेश चलवादी व क्रांति नाना मळेगावकर ने विशेष परितोषिक देकर गौरव किया गया।उस समय विविध समस्याओं के निवेदन सुनाकर दिखाया गया।कई सभाओं,के साथ ही मूक-बधिरों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में मदत की