कड़ी मेहनत से मिलती है सफलता – कलेक्टर
कराते एवं ताईक्वांडो स्किल टेस्ट का आयोजन संपन्न
रीवा:खेल और युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में टीआरएस कालेज के बॉस्केटबाल के इंडोर हाल में कराते एवं ताईक्वांडो खेल का स्किल टेस्ट 24 से 26 सितम्बर तक आयोजित किया गया। स्किल टेस्ट आयोजन के अंतिम दिवस कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने खिलाडि़यों के बीच पहुंचकर उनका उत्साहवर्धन किया तथा शुभकामनाएं दी। कलेक्टर ने कहा कि कड़ी मेहनत से ही सफलता मिलती है। खिलाड़ी चयनित होने की चिंता न करें। अच्छे खेलने, मेहनत करने तथा नियमित अभ्यास करने से निश्चित ही सफलता मिलती है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन, संभागीय खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी एमके धौलपुरी, कोच जगजीत सिंह माण्ड, सहायक कोच दीपक पवार, जिला खेल प्रशिक्षक तोषराम कनोजे सहित खेल विभाग का स्टॉफ व खिलाड़ी उपस्थित रहे। संभागीय खेल अधिकारी ने बताया कि रीवा जिले से 19 बालक एवं 9 बालिका, सिंगरौली जिले से 7 बालक एवं 4 बालिका, अनूपपुर जिले से 2 बालक एवं 6 बालिका, सीधी जिले से 3 बालक एवं 3 बालिका तथा उमरिया जिले से एक बालक ने कराते एवं ताईक्वांडो खेल के स्किल टेस्ट में हिस्सा लिया। ये खिलाड़ी चयनित होकर राज्य स्तरीय ट्रायल चयन में भाग लेंगे।