टीकाकरण महाअभियान-4 में रीवा प्रदेश में प्रथम स्थान पर
रीवा :प्रदेश के सभी जिलों में 27 सितम्बर को कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का महाअभियान-4 चलाया गया। जनकल्याण से सुराज अभियान के तहत आयोजित इस अभियान में रीवा जिले को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। रीवा जिले में 27 सितम्बर को कुल 83 हजार 912 कोरोना वैक्सीन के टीके लगाये गये। जिसमें 66 हजार 115 प्रथम डोज के टीके तथा 17 हजार 787 दूसरे डोज के टीके शामिल हैं। महाअभियान की मॉनीटरिंग के लिये कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने प्रत्येक नगरीय निकाय तथा ग्राम पंचायत में जिला स्तरीय अधिकारी तैनात किये। टीकाकरण केन्द्रों में टीके लगाने के साथ-साथ बुजुर्गों और दिव्यांगों को उनके घर जाकर टीके लगाये गये। महाअभियान में संभाग के सतना जिले को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। सतना जिले में कुल 59 हजार 380 टीके लगाये गये। जबलपुर जिला 63 हजार 71 टीके लगाकर दूसरे स्थान पर रहा।