मध्य प्रदेशरीवा

निरामया संकल्प कार्यक्रम में सहयोग हेतु कलेक्टर की अपील

निरामया संकल्प कार्यक्रम में सहयोग हेतु कलेक्टर की अपील

रीवा: जिले में जन्मजात एवं अन्य कई कारणों से विभिन्न बच्चे मानसिक दिव्यांगता अंतर्गत कई बीमारियों से जूझ रहे है । बीमारी के इन प्रकार को चिकित्सीय भाषा में मंदबुद्धि , ऑटिज्म , सेरेब्राल पाल्सी एवं बहुविकलांगता के नाम से जाना जाता है । इस प्रकार की बीमारियों से जूझ रहे इन बच्चों के समक्ष पोषण , शिक्षा , स्वास्थ्य एवं कैरियर जैसी विभिन्न चुनौतियाँ है । जिला प्रशासन , सामाजिक न्याय , महिला एवं बाल विकास एवं भारतीय रेडक्रास सोसायटी उपरोक्त जरूरतमंद बच्चों की देखरेख एवं संरक्षण हेतु संकल्पित है । इसी संकल्प के साथ जिला प्रशासन ने संबंधित विभागों के साथ मिलकर निरामया संकल्प कार्यक्रम चलाने का निर्णय लिया है । निरामया संकल्प इन मानसिक दिव्यांग बच्चों को नई राह देने का एक अभिनव प्रयास है, जिससे बच्चों को चिकित्सीय उपचार, दिव्यांगता प्रमाण – पत्र के साथ – साथ पोषण देखरेख हेतु पोषण किट , एम आर किट , निरामया स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ , यूडीआईडी कार्ड एवं बैंक खाता जैसी विभिन्न सुविधाएँ एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराई जा सकेंगी ।

कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने कहा है कि प्रशासन का यह संकल्प तभी फलीभूत होगा जब समाज का प्रत्येक नागरिक समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें एवं आगे आकर बच्चों की मदद में सहभागी बने। उन्होंने जिले के समस्त प्रबुद्ध नागरिकों, समाजसेवियों, व्यवसायियों/उद्योगपतियों/ शासकीय अधिकारी / कर्मचारी एवं गैर सरकारी संगठन आदि से अपील की है कि बच्चों के शिक्षा/स्वास्थ्य, पोषण/अन्य विकासात्मक जरूरतों की पूर्ति हेतु निरामया संकल्प में अपना सहयोग दें साथ ही आपके आस – पास यदि कोई ऐसा बच्चा है जो मानसिक दिव्यांगता की बीमारी से ग्रसित है तो प्रशासन को तत्काल सूचित करें । आपका यह प्रयास किसी जरूरतमंद बच्चे के चेहरे की मुस्कान बन सकता है ।
भारतीय रेडक्रास सोसायटी रीवा द्वारा संचालित खाता संख्या 0423102000009621 आईएफएससी कोड आईबीकेएल0000423 में सहयोग राशि प्रदान की जा सकती है। इस संबंध में अन्य जानकारी श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग रीवा मो. 9425470883, श्री अनिल कुमार दुबे, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय रीवा मो. 9425186877, श्री आशीष कुमार द्विवेदी, सहायक संचालक रीवा मो. 9755270639 तथा श्री विनोद श्रीवास्तव, सचिव भारतीय रेडक्रास सोसायटी रीवा मो. 9826312930 से प्राप्त की जा सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button