रीवा: कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने बताया कि महात्मा गांधी जी की 152 वी जयंती पर मध्य निषेध सप्ताह का आयोजन 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर 2021 तक किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि मद्य निषेध सप्ताह का उद्देश्य समाज में बढ़ती हुई मद्यपान, तंबाकू, गुटखा, सिगरेट, की लत एवं नशीले मादक द्रव्यों का एवं पदार्थों के दुष्परिणामों से समाज को अवगत कराना है ताकि मादक द्रव्य एवं पदार्थों की रोकथाम हेतु वातावरण एवं चेतना निर्माण हो सके तथा जिले में ग्राम पंचायत, नगरी निकाय स्तर पर इसका आयोजन कर शहरी, ग्रामीण जनता को मद्यपान की लत एवं मादक पदार्थों के सेवन की बुराइयों से अवगत कराया जाएगा ताकि नशा सेवन करना छोड़ सके तथा अपने क्षेत्र में नशा बंदी के पक्ष में वातावरण निर्मित कर सकें।
कलेक्टर श्री इलैयाराजा टी ने कहा है कि मद्य निषेध सप्ताह 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक वर्चुअल व्याख्यान, बेविनार आयोजित किया जायेगा। नशामुक्ति के लिए जनजगृति हेतु रैली नुक्कड़ नाटक का मंचन कराया जाय। स्थानीय विद्यालयों में नशामुक्ति विषयक प्रतियोगिताएँ, प्रश्न मंच आयोजित किया जाय। ग्राम सभाओं में नशामुक्ति ग्राम सभा बनाने संबंधी प्रस्ताव पारित कराया जाय। स्वसहायता समूह शौर्यदलों द्वारा स्थानीय स्तर पर नशामुक्त अभियान चलाया जाय। नशा पीडि़तों के उपचार हेतु स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वास्थ्य परीक्षण कैंपों का आयोजन कराया जाय।