रीवा: जेल अधीक्षक सतीश उपाध्याय ने बताया कि जेल में परिरूद्ध बंदियों के निजी स्त्रोतों से खाद्य एवं आवश्यक सामग्री प्रदान करने हेतु केन्द्रीय जेल में एक अक्टूबर से कैन्टीन का शुभारंभ किया जायेगा। उन्होंने बताया कि परिरूद्ध बंदियों के परिजन या बंदी प्रतिमाह अधिकतम एक हजार रूपये जमा कर सकेंगे और बंदी द्वारा एक बार में 250 रूपये की तथा माह में अधिकतम चार बार कैन्टीन से सामग्री ले सकेंगे।
जेल अधीक्षक ने बताया कि कैन्टीन से बिस्किट, नमकीन, सेव, टोस्ट, मूंगफली दाने, भुने चने, शक्कर गुड, पैक अचार प्रति सप्ताह 500 ग्राम क्रय कर सकेंगे। मौसमी फल प्रति सप्ताह 500 ग्राम ले सकेंगे। सलाद (गाजर, मूली, टमाटर, ककड़ी, प्याज, हरी धनिया, हरी मिर्च) प्रति सप्ताह एक किलो ग्राम, कास्मेटिक (नहाने एवं कपड़े धोने का साबुन, दन्त मंजन, कंघी, फेश क्रीम, एंटीसेप्टिक क्रीम, टेलकम पाउडर, सिर पर लगाने का तेल) प्रति सप्ताह 50 से 100 ग्राम, महिला बंदी को शैम्पू (प्रति सप्ताह ) 50 ग्राम, बंदी धार्मिक कार्य हेतु सुहाग सामग्री जैसे बिन्दी, चुड़ी सिंदूर आवश्यकतानुसार, बंदियों को धार्मिक कार्य हेतु पूजन सामग्री नारियल, धूप, अगरवत्ती आदि ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि जेल मे परिरूद्ध बंदी कैन्टीन से संबंधित जानकारी परिजनों को मुलाकात और टेलीफोन द्वारा दे सकते हैं।