इटावाउत्तर प्रदेश

किसान क्रेडिट कार्ड धारकों की ग्रामवार सूचीं अलग अलग उपलब्ध कराये जाने, लाभार्थीपरक योजनाओं में बैकों द्वारा रिजेक्ट की गयी पत्रावलियेां की कारण सहित सूचना उपलब्ध कराये जाने, बैंकों में लम्बित पत्रावलियों को स्वीकृत कर ॠण उपलब्ध कराये

इटावा: किसान क्रेडिट कार्ड धारकों की ग्रामवार सूचीं अलग अलग उपलब्ध कराये जाने, लाभार्थीपरक योजनाओं में बैकों द्वारा रिजेक्ट की गयी पत्रावलियेां की कारण सहित सूचना उपलब्ध कराये जाने, बैंकों में लम्बित पत्रावलियों को स्वीकृत कर ॠण उपलब्ध कराये जाने, सीडी रेशियो की प्रगति में सुधार लाये जाने के निर्देश दिये।

उक्त निर्देश जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने कलक्ट्ेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय समीक्षा समिति (बैंकर्स) की बैठक में दिये। उन्होने समीक्षा में पाया कि पी0एम0र्इ0जी0पी0 योजना में 40 लक्ष्य के सापेक्ष विभिन्न बैंकों को 109 प्रार्थना पत्र पे्रषित किये गये जिसमें से 25 प्रार्थना पत्रों को स्वीकृत कर 18 पर ॠण उपलब्ध कराया गया। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में विभिन्न बैंको केा 165 पत्रावलियां पे्रषित की गयी जिसमें से 22 को स्वीकृत कर 16 पर ॠण वितरण किया गया। इसी प्रकार एक जनपद एक उत्पाद येाजना में योजना में 194 आवेदन पत्र पे्रषित किये गये जिसमें से 47 प्रार्थना पत्रो ंको स्वीकृत कर 37 पर ॠण वितरण किया गया।

जिलाधिकारी ने समीक्षा मे पाया कि स्वयं सहायता समूहों को सीसीएल हेतु विभिन्न बैंको को 2779 प्रार्थना पत्र पे्रषित किये गये जिसमे से 448 प्रार्थना पत्र स्वीकृत कर 167 पर सीसीएल उपलब्ध कराया गया। जिसमें सेन्ट्ल बैंक आफ इण्डिया द्वारा 887 प्रार्थना पत्रों के सापेक्ष 57 प्रार्थना पत्र स्वीकृत कर 33 को सीसीएल दिया गया जबकि अभी भी 627 प्रार्थना पत्र विभिन्न बैंको में लम्बित है, 203 प्रार्थना पत्र रिजेक्ट किये गये। इसी प्रकार यू.पी. बड़ौदा बैंक को 1161 प्रार्थना पत्र प्रेषित किये गये जिसके सापेक्ष 321 स्वीकृत कर 81 पर सीसीएल दिया गया, 814 प्रार्थना पत्र रिजेक्ट किये गया, 26 प्रार्थना पत्र लम्बित है। स्टेट बैंक आफ इण्डिया को 300 प्रार्थना पत्र पे्रषित किये गये जिसके सापेक्ष 11 को स्वीकृत कर सभी पर सीसीएल उपलब्ध कराया गया, 159 प्रार्थना पत्र रिजेक्ट किये गये,130 प्रार्थना पत्र लम्बित है।

इस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नारजगी व्यक्त करते हुए सभी बैंकर्स को निर्देशित किया कि जो प्रार्थना पत्र रिजेक्ट किये गये उसकी कारण सहित सूचना उपलब्ध करायी जाये और जो प्रार्थना पत्र प्राप्त होते हैं उनका गभ्भीरता पूर्वक अध्ययन/ परीक्षण किया जाये, बिना सोचे समझे अनावश्यक पत्रावलियों को वापिस न किया जाये। उन्होने समीक्षा में जनपद का सीडी रेशियो कम पाये जाने असन्तोष व्यक्त करते हुए कहा कि सीडी रेशियो की प्रगति में सुधारा लाया जाये और 60 प्रतिशत से कम नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित विकास परक सभी योजनाओ में प्राथमिकता पर ॠण उपलब्ध कराया जाये, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सन्तोष कुमार राय, उपायुक्त उद्योग सुधीर कुमार, बैंकर्स, आदि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन अग्रणी जिला प्रबन्धक कृष्ण कुमार द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button