विधायक रीवा तथा विधायक गुढ़ ने पहडि़या में किया 101 लाख रूपये के कार्यों का शिलान्यास
रीवा: रायपुर कर्चुलियान विकासखण्ड पहडि़या में कचरा संयंत्र के चारों ओर वृक्षारोपण का कार्य एवं पोषण आहार संयंत्र के सामने प्राथमिक शाला में वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा है। इन दोनों स्थानों में आयोजित समारोह में पूर्व मंत्री एवं विधायक रीवा श्री राजेन्द्र शुक्ल तथा विधायक गुढ़ श्री नागेन्द्र सिंह एक करोड़ एक लाख रूपये के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन कर शुभारंभ किया। समारोह में मुख्य सड़क से कचरा संयंत्र तक 54 लाख 82 हजार रूपये की लागत से सीसी रोड निर्माण तथा 22 लाख 91 हजार रूपये की लागत से वृक्षारोपण कार्य का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में जल संग्रहण के लिए 3 लाख 47 हजार रूपये की लागत से तालाब निर्माण, शासकीय हाई स्कूल पहडि़या में 3 लाख 53 हजार रूपये लागत से सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण का भी शिलान्यास किया गया। समारोह में प्राथमिक शाला परिसर में 14 लाख 93 हजार रूपये की लागत से वृक्षारोपण के कार्य का शुभारंभ किया गया। इन कार्यों के लिए जिला खनिज मद, मनरेगा तथा 15वें वित्त आयोग मद से राशि मंजूर की गयी है। ग्राम पहडि़या में स्थिति कचरा प्लांट के चारों ओर 2 लाख 90 हजार पौधे रोपित किये जा रहे हैं। वृक्षारोपण का कार्य ग्राम पंचायत द्वारा कराया जा रहा है। व्यवस्थित वृक्षारोपण के लिए ग्राम पंचायत को राम आस्था फाउंडेशन के तन्मय जैन द्वारा तकनीकी मार्गदर्शन दिया जा रहा है।
समारोह में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती विभा पटेल, रीवा संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वप्निल वानखेड़े तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।