मध्य प्रदेशरीवा

मुख्यमंत्री आज करेंगे रीवा जिले की 145 नलजल योजनाओं

मुख्यमंत्री आज करेंगे रीवा जिले की 145 नलजल योजनाओं का शिलान्यास

रीवा : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 4 अक्टूबर को सिंगरौली जिले के चितरंगी में आयोजित समारोह में रीवा संभाग की 324 नलजल योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। समारोह में मुख्यमंत्री जी रीवा जिले की 102 करोड़ 42 लाख 43 हजार रूपये की लागत की 145 नलजल योजनाओं का शिलान्यास करके इनके निर्माण कार्य का शुभारंभ करेंगे। इस संबंध में कार्यपालन यंत्री पीएचई शरद सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री जी विकासखण्ड रीवा की एक, रायपुर कर्चुलियान की 60, गंगेव की नौ, सिरमौर की 11, जवा की तीन तथा मऊगंज विकासखण्ड की 33 नलजल योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। समारोह में मुख्यमंत्री विकासखण्ड नईगढ़ी की 20, त्योंथर की चार तथा हनुमना की चार नलजल योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इनका निर्माण कार्य जल जीवन मिशन के तहत स्वीकृत किया गया है। इन नलजल योजनाओं से 51 हजार 986 घरों को नल से जल की आपूर्ति की सुविधा मिलेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button