विधानसभा अध्यक्ष श्री गौतम आज विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल
रीवा: विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम 7 अक्टूबर एवं 8 अक्टूबर को रीवा जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। विधानसभा अध्यक्ष श्री गौतम 7 अक्टूबर को प्रात: 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित खनिज मद तथा औद्योगिक प्रतिष्ठानों से संबंधित बैठक में शामिल होंगे। बैठक के बाद अध्यक्ष श्री गौतम प्रात: 11.45 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय से प्रस्थान कर दोपहर 12.30 बजे ग्राम नौढि़या पहुंचकर सोसायटी भवन में आयोजित अन्न उत्सव में शामिल होंगे। अध्यक्ष श्री गौतम नौढि़या से दोपहर 1.30 बजे प्रस्थान कर सरई सेंगर पहुंचकर सड़क दुर्घटना में घायल श्री कंधी साहू की कुशलक्षेम पूछने उनके घर जायेंगे। सरई सेंगर से दोपहर 2 बजे प्रस्थान कर श्री गौतम 3 बजे रीवा पहुंचकर मणिमण्डप मैरिज गार्डन गोड़हर में आयोजित स्वर्गीय रवीन्द्र शर्मा जी की पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम के बाद अध्यक्ष शाम 4 बजे सर्किट हाउस पहुंचकर आमजनों से भेट करेंगे।
विधानसभा अध्यक्ष 8 अक्टूबर को प्रात: 10.15 बजे निज निवास से प्रस्थान कर पेंटियम प्वाइंट कालेज करहिया में आयोजित जय महाकाल सेवा संघ के स्थापना दिवस समारोह में भाग लेंगे। करहिया से प्रात: 11 बजे प्रस्थान कर विधानसभा अध्यक्ष दोपहर 12 बजे ग्राम अकौरी पहुंचकर स्वर्गीय बाल्मीकि सिंह जी के निवास जाकर परिवारजनों को सांत्वना देंगे तथा डॉ. रमेश प्रताप सिंह के निवास में आयोजित श्रीमद भागवत कथा में शामिल होंगे। विधानसभा अध्यक्ष दोपहर एक बजे ग्राम अकौरी से प्रस्थान कर दोपहर 1.20 बजे गढ़ पहुंचकर नवीन प्रतिष्ठान का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष दोपहर 2 बजे गढ़ से प्रस्थान कर दोपहर 2.15 बजे ग्राम लौरी पहुंचकर श्री रमाकांत भारती जी से सौजन्य भेट करेंगे। अध्यक्ष दोपहर 2.40 बजे ग्राम लौरी से प्रस्थान कर दोपहर 3 बजे मनगवां पहुंचकर श्री विजय गुप्ता के नवीन प्रतिष्ठान का उद्घाटन करेंगे। अध्यक्ष शाम 4 बजे मनगवां से प्रस्थान कर रीवा पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे।