रीवा: जिले भर में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। जिले में 18 साल से अधिक आयु के 88 प्रतिशत से अधिक व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगायी जा चुकी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मिश्रा ने सिविल सर्जन, मेडिकल ऑफीसर तथा सभी बीएमओ को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि जिन अधिकारियों और कर्मचारियों को वैक्सीन की प्रथम डोज लगायी जा चुकी है लेकिन निर्धारित अवधि पूरा होने के बाद भी उन्होंने दूसरी डोज नहीं लगवाई है, उनकी सूची तैयार करें। इन्हें कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज 84 दिन तथा कोवैक्सीन की दूसरी डोज 28 दिन बाद लगायी जा रही है। जिन शासकीय सेवकों ने 14 जुलाई के पूर्व कोविशील्ड की पहली डोज तथा 7 सितम्बर के पूर्व कोवैक्सीन की प्रथम डोज लगवाई हो उन्हें निर्धारित वैक्सीन की दूसरी डोज लगवायें। सभी अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों को दूसरी डोज का टीका लगवाने के बाद टीकाकरण प्रमाण पत्र कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दें। पात्र शासकीय सेवकों के दूसरी डोज का टीका लगवाकर प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर ही अक्टूबर माह का वेतन प्रदान करें। इसमें लापरवाही बरतने वाले शासकीय सेवकों के प्रति टीकाकरण नहीं तो वेतन नहीं के अनुरूप कार्यवाही करें।
Related Articles
Check Also
Close
-
कलेक्टर और एसपी कानून और व्यवस्था की कड़ी निगरानी करें – मुख्यमंत्रीNovember 23, 2024