शांतिपूर्ण ढंग से अनुशासन के साथ मनायें त्यौहार – कलेक्टर
शांति समिति की बैठक संपन्न
रीवा: कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में आगामी त्यौहारों को सद्भाव के साथ शांति पूर्ण ढंग से मनाने के संबंध में विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान शांति समिति एवं क्राइसिस मैनेजमेंट समिति के सदस्यों ने अपने बहुमूल्य सुझाव दिये।
बैठक को संबोधित करते हुए कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने कहा कि आगामी सभी त्यौहार शांति पूर्ण ढंग से अनुशासन के साथ मनाये जायं। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की कि शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए त्यौहारों को मनायें। शासन द्वारा दिये गये निर्देश के अनुसार चल समारोह व जुलूस प्रतिबंधित रहेगा। कलेक्टर ने अपेक्षा की कि नवरात्रि के त्यौहार को नो प्लास्टिक नवरात्रि आयोजन के रूप में मनायें। मंदिरों एवं दुर्गा पण्डालों में पॉलीथिन/प्लास्टिक का उपयोग न करने हेतु लोगों को जागरूक किया जाय। दुर्गा पण्डालों को पर्यावरण फ्रैंडली बनायें। नगर निगम द्वारा शहर के इस प्रकार के बनाये गये पण्डालों को पुरस्कृत भी किया जायेगा। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि पण्डाल बनाते समय निश्चित साइज का पालन किया जाय तथा उसके कारण यातायात बाधित न हो, इस पर विशेष ध्यान रखें।
बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिये कि यह व्यवस्था बनायी जाय कि दुर्गा मूर्तियों के विसर्जन के लिये बड़े वाहन बिछिया नदी में बनाये गये घाट में पहुंचे जबकि छोटे वाहनों से विसर्जन बाबा घाट में किया जाय। उन्होंने मैदानी गांव के तालाब में मूर्ति विसर्जन को रोकने के निर्देश दिये तथा इसके लिये अन्यत्र वैकल्पिक स्थल में व्यवस्था बनाये जाने की बात कही। कलेक्टर ने कहा कि मूर्ति विसर्जन के समय बच्चों को कदापि न लाया जाय। शासन द्वारा तय की गई संख्या में वयस्क ही मूर्ति विसर्जन के लिये आयें। उन्होंने परिजनों से अपील की कि बच्चों को मूर्ति विसर्जन के लिये न भेजें। कलेक्टर ने शांति समिति व क्राइसिस मैनेजमेंट समिति के सदस्यों से अपेक्षा की कि वह शांतिपूर्ण त्यौहारों के आयोजन के लिये अपनी सहभागिता निभायें। लोगों को पॉलीथिन/प्लास्टिक के उपयोग को रोकने की समझाइश देते हुए वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाने हेतु प्रेरित करें। कलेक्टर ने यातायात डीएसपी को निर्देश दिये कि सब कमेटी बनाकर शांति समिति व क्राइसिस मैनेजमेंट समिति के सदस्यों को क्षेत्रवार शामिल करते हुए उनका सहयोग लिया जाय।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने कहा कि थाना स्तर पर शांति समिति की बैठकों का आयोजन किया जाय तथा उसमें शांति समिति व क्राइसिस मैनेजमेंट समिति के सदस्य उपस्थित रहकर अपना सहयोग व सुझाव दें। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में सोशल मीडिया का दुरूपयोग न हो। दुर्गा पण्डालों में विद्युत तार व अन्य व्यवस्थायें अच्छे ढंग से की जायं ताकि कहीं कोई अप्रिय घटना न घटे। पण्डाल में अधिकृत व्यक्ति ही रहें तथा यदि कोई नशा कर आये तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। आयोजन समिति आयोजकों की सूची संबंधित थानों में दें तथा मूर्ति विसर्जन के समय पूरी सावधानी व अनुशासन रखें।
इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह, कमिश्नर नगर निगम मृणाल मीणा, अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा, संयुक्त कलेक्टर एके झा, एसडीएम हुजूर अनुराग तिवारी, डीएसपी यातायात मनोज वर्मा सहित विभागों के अधिकारी तथा शांति समिति एवं क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।