मध्य प्रदेशरीवा

विधिक साक्षरता शिविर संपन्न

विधिक साक्षरता शिविर संपन्न

रीवा:जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रधान जिला न्यायाधीश श्री आर.सी. वाष्र्णेंय के मार्गदर्शन एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विपिन कुमार लवानिया के नेतृत्व में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत विधिक चेतना प्रसारित करने के उद्देश्य से गत दिवस ग्राम सनौरा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि श्री विपिन कुमार लवानिया, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने मध्यप्रदेश अपराध पीडि़त प्रतिकर योजना 2015 के प्रावधान, मोटर यान अधिनियम, मानव दुर्व्यापार एवं यौन उत्पीड़न के बारें में जानकारी देते हुए में कहा कि बालक देश का भविष्य है। देश की बागडोर भविष्य मंे इन्हीं बालको के कन्धांे पर होगी। इस कारण से बालको का चहुमंुखी विकास परम आवश्यक है। उन्होंने पॉक्सो अधिनियम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बच्चो के साथ यौन अपराधों की रोकथाम के लिए पॉक्सो अधिनियम बनाया गया है। जिसमें अपराधियों के लिए कड़े दंडों जैसे आजीवन कारावास, मृत्युदंड तक के प्रावधान किए गए है।
जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अभय कुमार मिश्रा ने नि:शुल्क विधिक सहायता योजना एव नालसा वरिष्ठ नागरिकों हेतु विधिक सेवा योजना 2016, भरण पोषण कानून के प्रावधान, आपदा प्रबंधन, ट्रांसजेंडरों के अधिकार, गरीबों हेतु शासन की आवास योजना, नालसा-सालसा की योजना, दहेज प्रतिषेध अधिनियम के बारें में जानकारी दी। इस अवसर पर श्री आशीष द्विवेदी सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग ने कन्या भ्रूण हत्या निषेध पीसीपीएनडीटी एक्ट , वन स्टॉप सेंटर एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। बाल कल्याण कमेटी की अध्यक्ष श्रीमति ममता नरेन्द्र सिंह ने महिला कानूनों के बारें में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि आज के दौर में बेटा व बेटी में कोई भेदभाव नहीं है। दोनों के साथ समान व्यवहार व परवरिश होनी चाहिए। किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य श्री ममता मिश्रा ने किशोर न्याय अधिनियम के बारें में जानकारी दी। बाल संरक्षण अधिकारी श्रीमति स्वाती श्रीवास्तव ने कहा कि बेटियां आज किसी से पीछे नहीं है। आज बेटियां अंतरिक्ष तक पहुॅच चुकी है। शिविर में संचालन अधिवक्ता सुश्री राजश्री सिंह ने किया। शिविर में पैरालीगल वालेंटियर्स एवं रीजनल इनवायरमेंटल एण्ड ह्युमिनिटी ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार नापित समेत युवा कल्याण संघ के राजराखन पटेल, शासकीय माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य तथा सनौरा के ग्रामवासी व विद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button