रीवा: निरामया संकल्प मिशन के तहत 0 से 5 वर्ष आयु के मानसिक दिव्यांग बच्चों को निरामया बीमा योजना का लाभ दिलाये जाने के उद्देश्य से शिविर का आयोजन आज रायपुर कर्चुलियान में संपन्न हुआ।
रायपुर कर्चुलियान जनपद पंचायत एवं नगर परिसर गुढ़ में सर्वे उपरांत चिन्हित मानसिक दिव्यांग बच्चों को निरामया योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ दिलाये जाने के उद्देश्य से आयोजित शिविर में 30 बच्चों का पंजीयन हुआ जिनमें से 24 आवेदन निरामया स्वास्थ्य बीमा हेतु व 22 आवेदन यूडीआईडी के लिये प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदन पत्रों में 22 बच्चों के दिव्यांग, प्रमाण पत्र मौके पर बनाये गये तथा 8 दिव्यांग बच्चों के बैंक में खाता खोले जाने हेतु आवेदन प्राप्त हुए।
शिविर में एसडीएम केपी पाण्डेय, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय अनिल दुबे, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय, जनपद सीईओ प्रदीप दुबे, सचिव रेडक्रास डॉ. विनोद श्रीवास्तव सहित रेडक्रास, सामाजिक न्याय, महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मचारी व मानसिक दिव्यांग बच्चे व उनके परिजन उपस्थित रहे।