विशाल समाचार टीम इटावा
इटावा :अभियान चलाकर ई-श्रम पोर्टल पर असंगठित क्षेत्र के मजदूरों,कामगारों का पंजीयन कराये जाने। सभी अधिकारी अपनी अपनी कार्य योजना बनाकर निर्धारित लक्ष्यों की शत प्रतिशत पूर्ति किये जाने, ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत किये गये मजदूरों, कामगारों की प्रतिदिन सूचना उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये।
उक्त निर्देश जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने विकास भवन के प्रेरणा सभागार में आयेाजित ई-श्रम पोर्टल पर असंठित क्षेत्र के कर्मकारों के पंजीकरण के संबंध में आयोजित बैठक में दिये। उन्होंने कहा कि कामगारों का पंजीकरण प्रदेश शासन की प्राथमिकता का अभियान है। इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होंगी। उन्होंने कहा कि ई-श्रम पोर्टल पर असंगठित क्षेत्र के पंजीकृत मजदूरों,कामगारों को जन आरोग्य योजना के तहत चयनित अस्पतालों में प्रतिवर्ष 5 लाख तक निशुल्क उपचार की सुविधा प्राप्त होगी, साथ ही पंजीकृत श्रमिक को दुर्घटना के कारण मृत्यु/पूर्ण दिव्यांगता की दशा में अधिकतम दो लाख की आर्थिक सहायता देय होगी एवं दिव्यांगता 50 प्रतिशत से अधिक होने पर 01 लाख की आर्थिक सहायता देय होगी।
मुख्य विकास अधिकारी सन्तोष कुमार राय ने बताया कि ई-श्रम पोर्टल पर असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के पंजीयन हेतु विभागों को लक्ष्य निर्धारित किये गये है जिसमें उपायुक्त स्वत:रोजगार को 01 लाख, उपायुक्त श्रम रोजगार को 01 लाख 9 हजार 518, समस्त नगर पालिका/नगर पंचायतो को 01 लाख, जिला पंचायतराज अधिकरी, ग्राम अभियंत्रण विभाग को 50-50 हजार, जिला कृषि अधिकारी को 2 लाख, लोक निर्माण विभाग, उपायुक्त उद्योग को 75-75 हजार, श्रम प्रवर्तन अधिकरी को 25 हजार, सिंचाई विभाग को 30 हजार, मुख्य चिकित्साधिकारी,भ्ाूमि संरक्षण अधिकारी को 2-2 हजार श्रमिको के पंजीकरण कराये जाने के लक्ष्य निर्धारित किये गये है। उन्होंनेे कहा कि ब्लॉक स्तर एवं निर्माण एजेंसियों के विशेष कैंप का आयोजन कर अधिक से अधिक पंजीकरण कराया जाए।
उन्होंने बताया कि इस हेतु असंगठित क्षेत्र के ऐसे कामगार जिनकी उम्र 16-59 वर्ष हो, जिनका पी.एफ./ई.एस.आई.न कटता हो तथा आयकरदाता न हो एवं असंगठित क्षेत्र में कार्यरत हो, वे ई-श्रम पोर्टल पर नि:शुल्क पंजीयन के पात्र है अथवा जन सुविधा केन्द्र के माध्यम से पंजीयन करा सकते है। पंजीयन के उपरांत पंजीकृत श्रमिकों को एक यूनिक नंबर वाला ई-श्रम कार्ड निर्गत होता है जिससे उन्हें दुर्घटना बीमा योजना एवं जन आरोग्य योजना में लाभ प्राप्त करने की पात्रता मिल जाती है।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा.भगवानदास,परियोजना निदेशक डीआरडीए जयकेश त्रिपाठी, जिला विकास अधिाकरी दीन दयाल वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा, जिला पंचायतराज अधिकारी यतीन्द्र कुमार,डीसीएनआरएलएम बृजमोहन अम्बेड, श्रम प्रवर्तन अधिकारी सन्त कुमार, डीसी मनरेगा शौकत अली, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा.विनीत कुमार पाण्डेय,उपायुक्त उद्योग सुधीर कुमार,बेसिक शिक्षा अधिकारी उमानाथ, जिला कार्यक्रम अधिकरी प्रशान्त कुमार, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अजय प्रताप सिंह, समस्त खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।