विकेश कुमार पूर्वे प्रतिनिधी
पटना(Bihar): बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शारदीय नवरात्र की अष्टमी तिथि पर राजधानी पटना और पटना सिटी में कई जगहों पर मां का दर्शन किया. बुधवार को अष्टमी के दिन नीतीश कुमार अगमकुआं स्थित माता शीतला के दरबार में पहुंचे. उनके साथ बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी भी थे. शक्तिपीठ बड़ी और छोटी पटनदेवी, मारूफगंज स्थित बड़ी देवी जी और दलहट्टा मंदिर पहुंचे. पूजा-अर्चना कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों को शुभकामनाएं भी दीं.
बुधवार की सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले अगमकुआं स्थित शीतला माता मंदिर पहुंचे. यहां पूजा करने के बाद वे बड़ी पटनदेवी पहुंचे. यहां पूजा कर चुनरी व प्रसाद चढ़ाया. यहां से निकलने के बाद मुख्यमंत्री का काफिला सिटी चौक के समीप मारवाड़ी युवा मंच व मारवाड़ी सेवा समिति द्वारा लगाए गए दशहरा सेवा शिविर के सामने रूका. यहां उनका स्वागत किया गया