विशाल समाचार टीम इटावा
इटावा: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनार्न्तगत नुमाइस पण्डाल में आयोजित भव्य सामूहिक विवाह कार्यक्रम का विधायिका सदर सरिता भदौरिया,विधायिका भरथना सावित्री कठेरिया द्वारा सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारभ्भ किया गया।
तदोपरान्त विधायिका सदर ने सभी वर,बधुओं पर पुष्प वर्षाकर आशीर्वाद देेते हुए कहा कि आप सबका भविष्य सुखमय हो यही शुभकामना है। उन्होने कहा कि आज महर्षि बाल्मीकि जयन्ती एवं शरद पूर्णिमा का बहुत अच्छा शुभ मुहूर्त है, जो वर बधू आज अपने नये दापत्य जीवन में बंध रहे है उनका जीवन सुन्दर एवं भब्य हो और दुनियां में एक आदर्श प्रस्तुत करें।
उन्होंने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के सपने साकार हो रहें है। प्रधानमंत्री जी ने तीन कार्यक्रमों पर विशेष बल दिया है स्वच्छता, बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं एवं नमामि गंगे। सरकार बेटियों को हर क्षेत्र में सम्बल देने के लिए प्रयासरत है। बेटा हमारा मान है तो बेटी हमारा सम्मान है आज जितने जोडे़ विवाह के पवित्र बन्धन में बंध रहे हैं वे एक दूसरे का सम्मान करें, और अपने घर के बड़े बुजुर्गो का सम्मान कर उनका भी आशीर्वाद लें।
विधायिका भरथना सावित्री कठेरिया ने आशीर्वाद देते हुए कहा कि सरकार द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान संचालित किया गया जिसके परिणाम स्वरूप बेटा बेटी के अन्तर में काफी कमी आयी है। अब बेटियां किसी पर बोझ नहीं होगी, सरकार बेटी के जन्म से लेकर उनकी पढ़ाई लिखाई,शादी तक का इन्तजाम कर रही है। प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों, असहायों के उत्थान के लिए,उनको विकास की मुख्य धारा में जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री आवास येाजना, उज्ज्वला योजना सहित अनेक जन कल्याणकारी योजनायें संचालित की है ताकि वह भी उन योजनाओं का लाभ प्राप्त कर अपना जीवन सुखमय जी सके।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनार्न्तगत नुमाइस पण्डाल में जनपद के सभी विकास खण्डों ,नगर पालिका क्षेत्रों से आये कुल 93 जोडों की शादी करायी गयी जिसमें से 01 मुस्लिम जोडा़ एवं 92 हिन्दू जोड़े शामिल थे। सभी जोड़ों की कन्याओं ने अपने अपने वर को मालायें पहनार्इ। मुस्लिम कन्याओं का मौलियों द्वारा मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार एवं हिन्दू कन्याओं का विवाह हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार सभी रस्में अदा कर कराया गया। सामूहिक विवाह कराने का 101 जोड़ो का लक्ष्य था जिसमें 93 जोड़े आ सके।
प्र. जिला समाज कल्याण अधिकारी प्रशान्त कुमार ने सामूहिक विवाह में आये सभी लोगो का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनार्न्तगत जरूरतमन्द, निराश्रित, निर्धन परिवारों की विवाह योग्य कन्या/विधवा/परित्यकता/तलाक शुदा महिलाओं को शासन द्वारा 51 हजार रू. की धनराशि स्वीकृत हैं जिसमें कन्या को अनुदान के रूप में 35 हजार रू खाते के माध्यम से प्रदान किये जा रहे है इसके साथ 10 हजार रू. का सामान दिया जाता है, 06 हजार रू0 साज सज्जा, खानपान आदि पर व्यय होता है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय, उप जिलाधिकारी सदर एन.राम,जिला विकास अधिकारी दीन दयाल वर्मा, जिला प्रोवेशन अधिाकरी सूरज सिंह,ब्लाक प्रमुख बढ़पुरा,चेयरमैन इकदिल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय कांधनी के प्रधानाचार्य डाॅ. निर्मल चन्द्र बाजपेयी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अन्त में प्र. जिला समाज कल्याण अधिकारी प्रशान्त कुमार सिंह द्वारा सभी आगन्तुकों को धन्यवाद दिया।