विशाल समाचार टीम इटावा
इटावा : जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने दि. 24 अक्टूबर 2021 को जनपद में दो पालियेां में आयोजित होने वाली सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारभ्भिक) परीक्षा 2021 की तैयारियोंं की समीक्षा करते हुए सभी केन्द्र व्यवस्थापकों से कहा कि यह परीक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण है यह परीक्षा जनपद में 47 केन्द्रों पर प्रथम पाली में प्रात: 9.30 से 11.30 बजे तक एवं द्वितीय पाली में अपराह्न 2.30 बजे से सांय 4.30 बजे तक सम्पन्न होगी। परीक्षा को सुचितापूर्ण ,नकलविहीन सम्पन्न कराना संबंधित केन्द्र व्यवस्थापकों की जिम्मेदारी है।
जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा को सुचितापूर्ण ,नकलविहिन सम्पन्न कराने के लिए कटिबद्ध है इसलिए सभी केन्द्र व्यवस्थापक अपने अपने केन्द्रों पर सभी तैयारियां पूर्ण लें और दिये गये निर्देशों का पालन करें। यदि किसी प्रकार का संशय हो तो उसे दूर कर लें। उन्होने कहा कि परीक्षा केन्द्र के प्रवेश द्वार पर अभ्यर्थियों की चैकिंग की जाये, मास्क लगाकर आने वाले अभ्यर्थियों के प्रवेश द्वार पर मास्क डस्टविन में डलवायें जाये और उसे नया मास्क उपलब्ध कराये जाये जिससे डिवाइस आदि छुपाकर ले जाने की सभ्भावना नहीं होगी। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थी केा अपने साथ प्रवेश पत्र, काले पेन के अलावा मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षार्थी अपनी निर्धारित परीक्षा पाली के समय से परीक्षा प्रारभ्भ होने से 30 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र मुख्य द्वार बन्द कर दिया जायेगा तदोपरान्त किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। उन्होने बताया कि परीक्षा केन्द्र नकलविहीन ,शुचितापूर्ण सम्पन्न कराने हेतु सेक्टर मजिस्टों की तैनाती की गयी है। इसके अतिरिक्त स्टेटिक मजिस्टे्रटों को भी तैनात किया गया है।
जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा ने बताया कि सन्त विवेकानन्द सीनियर सेकेण्डरी पब्लिक स्कूल ,सर मदनलाल इंस्टीट्यूट आफ फार्मेसी, अर्चना मेमोरियल, सुदिति ग्लोबल एकेडेमी सेविल हिल्स ,शिवाजी शिक्षा निकेतन, एच.एम. एस.इस्लामियां बालिका इण्टर कालेज, राजकीय बालिका इण्टर कालेज, शिव नारायन इण्टर कालेज, सनातन धर्म इण्टर कालेज,राजकीय इण्टर कालेज, ,ज्ञान स्थली एकेडेमी, थियोसोफिकल इण्टर कालेज, पुलिस माडर्न स्कूल,डेहली पब्लिक स्कूल,आचार्य आदि सागर अंकलीकर इण्टर कालेज, ज्ञान मन्दिर इण्टर कालेज,सुमन विद्यापीठ इण्टरकालेज,ब्लूवर्ड इण्टर कालेज,बौद्ध विद्या मन्दिर इण्टर कालेज, राजेश सिंह पी.जी.कालेज, नारायन कालेज आफ साइंस एण्ड आर्टस,सरस्वती महाविद्यालय,तथागत बुद्ध महिला महाविद्यालय, एच.एम. एस.इस्लामियां बालिका इण्टर कालेज,माउन्ट लिटेरा जी. स्कूल, आरिस्टोटिल वर्ल्ड स्कूल, जी.सी.जीनियस पब्लिक स्कूल,एम.एस.के. इण्टर कालेज, होली प्वाइंट एकेडेमी, श्शुकुन्तलम इण्टर कालेज, जनता महाविद्यालय, रामवती राजबहादुर डिग्री कालेज,श्रीत्रिपुपति बालाजी महाविद्यालय,राजकीय बालिका इण्टर कालेज जसवन्तनगर, राजकीय बालिका इण्टर कालेज सैफर्इ, कर्मक्षेत्र इण्टर कालेज,हिन्दू विद्यालय इण्टर कालेज,लोकमान्य रूरल इण्टर कालेज,जनता विद्यालय इण्टर कालेज, जिला पंचायत इण्टर कालेज, जन सहयोगी इण्टर कालेज,एस.ए.वी इण्टर कालेज,आर्य श्श्यामा बालिका इण्टर कालेज, चौ. सुघर सिंह इण्टर कालेज, श्री सोबरन सिंह इण्टर कालेज,बाबूराम सरस्वती ज्ञान मन्दिर इण्टर कालेज आदि केन्द्रों परं परीक्षा आयोजित होगी।
बैठक में समस्त उप जिलाधिकारी, सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक डाॅ. मुकेश कुमार सहित विद्यालयेां के प्रबन्धक, प्रधानाचार्य आदि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा द्वारा किया गया।