विशाल समाचार टीम इटावा
इटावा: जिला सेवायोजन कार्यालय अधिकारी सचिन कुमार ने बताया रोजगार मेला में 649 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया, लेकिन इनमें से 190 ही सफल हो सके।
सेवायोजन कार्यालय पर आयोजित हुए रोजगार मेला में अभ्यर्थियों की संख्या कम रही। प्रधान लिपिक अहिबरन सिंह के अनुसार, ज्यादातर अभ्यर्थी ग्रामीण क्षेत्रों से ही आते रहे, लेकिन इस समय धान की फसल की कटाई होने में लगे होने से ज्यादातर अभ्यर्थी नहीं आए।
इसकी एक वजह त्योहारी सीजन भी हो सकता है। रोजगार मेला में पुखराज हेल्थ केयर ने 91 में से 26, सिक्योरिटी इंटेलीजेंस सर्विस ने 218 में से 68, एलआईसी ने 29 में से 5, एएनएस डाटा टाइपिंग एंड साफ्टवेयर सलूशन ने 43 में से 19, इच्छापूर्ति डॉट कॉम ने 65 में से 19।
मेक ऑरगेनिक इंडिया ने 52 में से 12, एक्स-जेंट एक्वा ने 118 में से 36 व आरजेड रिक्रूटमेंट ने 33 में से 5 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया। इस दौरान पुखराज हेल्थ केयर कंपनी की मैनेजर तनू यादव ने बताया कि यह आयुर्वेदिक कंपनी है, चयनित अभ्यर्थियों को छह माह की ट्रेनिंग देने के बाद मैनेजर के रूप में वेतन 25 हजार रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा।
इच्छापूर्ति डॉट कॉम ने स्टोर इंचार्ज के रूप में अभ्यर्थियों का चयन किया। वेतन 15 हजार रुपये है। इच्छापूर्ति डॉट कॉम ने अभ्यर्थियों से कंप्यूटर चलवाकर देखा।