कुणाल किशोर प्रतिनिधि सुरसंड
सीतामढी बिहार: बैरगनिया में डीएम सुनील कुमार यादव ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया । जहां पर डियूटी के समय पर वहां डियूटी से दो चिकित्सक सहित कई कर्मी गायब थे।
उन्हें डियूटी पर न पाकर तत्काल प्रभाव से उन लोगो के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी गई है। श्री यादव करीब एक घंटे तक अस्पताल के निरीक्षण के क्रम में विभिन्न अभिलेखों की जांच,पड़ताल करते रहे। और निरीक्षण में डॉ. अभय कुमार,डॉ. प्रकाश चौधरी,एएनएम,जीएनएम सहित कई कर्मी डियूटी से गायब पाए गए। उनको डियूटी के समय न पाये जाने पर उनकी हाजरी काटने के साथ तत्काल प्रभाव से उनके वेतन पर भी रोक लगा दी गयी है।
डीएम यादव क्लास लेते हुए तस्वीर में नजर आ रहे
डीएम ने बताया कि लापरवाह डॉक्टर और कर्मी से इसके वारे में स्पष्टीकरण पूछा जाएगा। ततपश्चात आगे की करवाई की जाएगी।और उन्होंने प्रभारी चिकित्सक डॉ अब्दुल बहाव की क्लास लगाते हुए कई आवश्यक निर्देश दिये निरीक्षण में ओएसडी प्रशांत कुमार,बीडीओ अभय कुमार,सीओ राजीव कुमार आदि शामिल थे।फोटो-बैरगनिया सीएचसी का निरीक्षण करते डीएम व अन्य पदाधिकारी आदि उपस्थित दिखाई दे रहे हैं।