सीतामढ़ी

जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव की अध्यक्षता में नगर निगम के सभागार में आयोजित की गई बैठक-

जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव की अध्यक्षता में नगर निगम के सभागार में आयोजित की गई बैठक-

विशाल समाचार टीम सीतामढी

सीतामढी/ बिहार: जिलाधिकारी सह प्रशासक नगर निगम सीतामढ़ी सुनील कुमार यादव की अध्यक्षता में नगर निगम के सभागार में बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने शहर में पार्क की व्यवस्था, उसका सौंदर्यीकरण ,रखरखाव एवम विकास, वाहन पार्किंग की व्यवस्था, यातायात की व्यवस्था, साफ-सफाई,बिल्डिंग बायलॉज,रैन बसेरा,अलाव की व्यवस्था, नन वेंडिंग ज़ोन आदि विषयों पर व्यापक समीक्षा कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके पूर्व जिलाधिकारी ने शहर के व्यवसायियो,पूर्व पार्षदों आदि के साथ बैठक कर शहर में जाम की समस्या,अतिक्रमण,साफ-सफाई ,यातायात की व्यवस्था, फूट-पाथ दुकानदारो की शिफ्टिंग आदि को लेकर उनसे फीड बैक लिया,साथ ही शहर के सौंदर्यीकरण एवम विकास को लेकर उनसे सुझाव भी प्राप्त किया। शहर में अतिक्रमण की समस्या पर चर्चा के क्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन इसको लेकर गंभीरतापूर्वक प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि ऐसे अतिक्रमण जिससे आम आदमी को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है,उसको लेकर अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध समाज के स्तर से भी दबाव बनाने बनाने की जरूरत है। शहर के पार्को की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा चिल्ड्रन पार्क के सौंदर्यीकरण, रखरखाव एवम विकास की जबाबदेही वन प्रमंडल सीतामढ़ी को,वही जानकी उद्यान की जबाबदेही नगर निगम को दी गई। शंकर चौक से कुमार चौक तक खाली सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाकर उसका सौंदर्यीकरण किया जायेगा। उन्होंने नगर निकायों में बिल्डिंग बायलॉज का सख्ती से अनुपालन करवाने का निर्देश दिया।मेहसौल चौक,किरण चौक,महंत शाह चौक सहित महत्वपूर्ण चौक जाम की समस्या को लेकर पुलिस अधिकारियों एवम नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रतिदिन मेहसौल चौक सहित सभी महत्वपूर्ण चौक चौराहों पर संयुक्त रूप से अभियान चलाकर यातायात के नियमो का उलंघन करने वाले पर कड़ी करवाई करते हुए जुर्माना वसूले। चौक के आस-पास निर्धारित स्थान के पास सड़क पर चिन्ह बनाने का निर्देश दिया कि ताकि उस चिन्ह की सीमा रेखा के बाद किसी भी वाहन का ठहराव नही हो। गौरतलब हो कि अक्सर ऑटो वाले चौक के पास ही सवारी उतारते एवम चढ़ाते है,जिससे जाम लग जाती है। उन्होंने कहा कि ऐसे वाहनों चालको के खिलाफ करवाई करते हुए उनसे जुर्माना वसूले साथ ही चौक के आस-पास ठेला लगाने वाले से भी जुर्माना वसूली करे। उन्होंने कहा कि फूट पाथ दुकानदारो,ठेला वाले ,सब्जी वाले आदि को निर्धारित स्थान में शिफ्टिंग की करवाई सुनिश्चित करे। जिलाधिकारी ने सीसीटीवी कैमरा लगाने वाले एजेंसी को नोटिश कर सभी खराब हो चुके कैमरों को अविलंब बदलने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर एजेंसी के खिलाफ एफआईआर करे एवं उसे काली सूची में भी डाले। उन्होंने स्ट्रीट लाइट के समीक्षा के क्रम में संबधित एजेंसी को निर्देश दिया कि हर हाल में ससमय सभी खराब स्ट्रीट लाइट को ठीक करें। बाद में जिलाधिकारी ने पार्क रोड,अस्पताल रोड,गुदरी रोड सहित कई महत्वपूर्ण स्थानो का जायजा किया एवम उपस्थित नगर निकाय के अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी ने उपस्थित विद्युत कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि शहर में स्थित सभी महत्वपूर्ण स्थानों से जीर्ण शीर्ण तारों को अविलंब बदलने की कार्रवाई करें साथ ही अनावश्यक जगहों से वैसे विद्युत पोल को हटाए जिससे जाम की समस्या या यातायात की समस्या उत्पन्न होती है। एसपी हर किशोर राय ने भी यातायात व्यवस्था एवम जाम की समस्या को लेकर संबधित पुलिस अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उक्त बैठक में एसपी हर किशोर राय, डीडीसी विनय कुमार,एसडीओ राकेश कुमार,एसडीओ नवीन कुमार,एसडीपीओ रमाकांत उपध्याय, डीपीआरओ परिमल कुमार,कार्यपालक अभियंता विधुत कुंदन कुमार,सिटी मैनेजर आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button