सीतामढ़ी

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से संबंधित जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई आयोजित

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से संबंधित जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई आयोजित

सीतामढी/बिहार: जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव की अध्यक्षता में नगर निगम , सीतामढ़ी के सभा कक्ष में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना ( PMMSY ) 2021-22 की जिला स्तरीय समिति की बैठक संपन्न हुई । बैठक में सीतामढ़ी जिले के मत्स्यपालको / कृषकों से योजना के विभिन्न अवयवों में ऑनलाईन प्राप्त कुल 176 आवेदन की स्वीकृति प्रदान की गई । जिला मत्स्य पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस योजना के कुल 30 अवयव है। जिला मत्स्य पदाधिकारी ने बताया कि प्रधान मंत्री मत्स्य संपदा योजना के कार्यान्वयन से राज्य के मत्स्य उत्पादन एवं उत्पादकता में गुणात्मक वृद्धि के साथ-साथ मछुआरों का आर्थिक उत्थान एवं मत्स्य वितरण में भी सुगमता आएगी। उन्होंने कहा की इस योजना का मुख्य उद्देश्य मत्स्य कृषकों की आय को दोगुना कर रोजगार का सृजन करना है। उन्होंने बताया कि जिले में मछली उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि को लेकर योजनाएं चलाई जा रही हैं। मत्स्य बीज हेचरी का अधिष्ठापन ,रियरिंग तालाब का निर्माण,नया तालाब का निर्माण, उन्नत इनपुट योजना, बायो फ्लॉक तालाब का निर्माण , जलाशयों में मत्स्य उँगलिकाओवका संचयन, मत्स्य पालन हेतु बायो फ्लॉक का अधिष्ठापन, रेफ्रिजरेटेड वाहन, मोटरसाइकिल आइस बॉक्स सहित ,तीन पहिया वाहन, साइकिल आइस बॉक्स सहित, इंसुलेटेड वाहन,जिंदा मछली विक्रय केंद्र का निर्माण ,ब्रूड बैंक अधिष्ठापन, आदि के द्वारा जिले के मत्स्य पालकों के उत्पादन में वृद्धि के साथ-साथ आय में भी वृद्धि होगी। जिलाधिकारी ने चल रही योजनाओं की जानकारी,आधुनिक तकनीक की जानकारी जिले के मत्स्य किसानों को उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया।जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करे ताकि योग्य एवम पात्र मत्स्य पालक इसका लाभ उठा सके। बैठक में उप विकास आयुक्त जिला कृषि पदाधिकारी , कार्यपालक अभियंता जल संसाधन विभाग अग्रणी बैंक प्रबंधक , कृषि विज्ञान केन्द्र सीतामढ़ी के वैज्ञानिक एवं प्रगतिशील मत्स्यपालक श्री निजामुद्दीन उपस्थित थे ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button