कोविड-19 वैक्सीनेशन कैम्पों मे लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाये जाने, ठण्ड से बचाने हेतु कम्बल क्रय किये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने , रैन बसेरों में सीसीटीवी कैमरा लगवाये जाने के निर्देश जारी
इटावा : जनपद में आयोजित हो रहे कोविड-19 वैक्सीनेशन कैम्पों मे लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाये जाने, ठण्ड से बचाने हेतु कम्बल क्रय किये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने , रैन बसेरों में सीसीटीवी कैमरा लगवाये जाने, निराश्रित गौवंषों को संंरक्षित किये जाने, गौवंषों को ठण्ड से बचाव हेतु समूुचित व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने , अलावा जलाने हेतु स्थलों का चिन्हांकन किये जाने के निर्देष दिये।
उक्त निर्देष आयुक्त कानपुर मण्डल कानपुर डा.राज शेखर द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में आयेाजित विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए दिये। जनपद में स्थापित आक्सीजन प्लांट की जानकारी करने पर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया 09 आक्सीजन प्लांट स्थापित है, जो सभी क्रियाशील है। आयुष्मान योजनान्तर्गत गोल्डन काडZ की समीक्षा में पाया कि 644700 लक्ष्य के सापेक्ष 149094 गोल्डन कार्ड बनाये गये है जो लक्ष्य का 23.12 प्रतिशत है। इस पर उन्होने असन्तोष व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि कोविड -19 के आयोजित हो रहे कैम्पों में लाभार्थियों के गोल्डल काडZ बनाये जाये। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा में पाया कि वर्ष 2021-22 में वार्षिक लक्ष्य 870 के 865 परिवारो को चयनित कर 864 को प्रथम किष्त ,810 को द्वितीय किस्त अवमुक्त की जा चुकी है। 529 आवास पूर्ण हो गये है। इस पर उन्होने षेष सभी आवासों का निर्माण पूर्ण कराये जाने के निर्देष दिये।
उन्होने ई-श्रम पंजीयन के अन्तर्गत 818518 श्रमिकों के सापेक्ष 257877 का पंजीयन पाया जो लक्ष्य का 31.87 प्रतिशत है इस पर उन्होने इसमें प्रगति बढ़ाये जाने के निर्देष दिये। उन्होने न्यूनतम समर्थन मूल्य योजनान्तर्गत धान खरीद के 72200 मी.टन लक्ष्य के सापेक्ष 721 किसानो से 5300.06 मी.टन खरीद पायी। इस पर आयुक्त महोदय ने स्वयं किसान बनकर धान खरीद हेतु संचालित हेल्पलाइन नम्बर पर अपना धान बेचने हेतु जानकारी करने पर हेल्पलाइन नम्बर पर तैनात मुकेश तिवारी द्वारा धान बेंचने की पूरी प्रकिया भलीभांति बतायी। उसकी कार्यशैली सेे संतुष्ट आयुक्त महोदय ने प्रशस्ती पत्र पत्र दिये जाने को कहा।
उन्होने आईजीआरएस के अन्तर्गत पोर्टल पर प्राप्त होने वाले सन्दर्भों एवं उनके निस्तारण की समीक्षा में प्रगति ठीक पाये जाने पर निर्देशित किया कि प्रतिदिन शिकायतकर्ता के मोबाइल नम्बर पर काल कर निस्तारण की जानकारी प्राप्त की जाये। उन्होने छात्रवृत्ति वितरण की जानकारी करने पर पाया कि पिछड़ा वर्ग कल्याण के अन्तर्गत पूर्व दशम के अन्तर्गत 569 एवं दशमोत्तर छात्रवृत्तियां के अन्तर्गत 49 छात्र छात्राओं को प्रथम चरण की छात्रवृत्ति की धनराशि भेजी जा चुकी है, इसके बाद 30 नम्बर को भेजी जायेगी। इसी प्रकार समाज कल्याण के अन्तर्गत पूर्व दशम छात्रवृत्तियां के अन्तर्गत 270 अनुसूचित जाति एवं 89 सामान्य वर्ग के छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति की धनराशि भेजी गयी है।
उन्होनेे समीक्षा में पाया कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत नई पाइप पेयजल येाजना में 150 लक्ष्य के सापेक्ष 91 डीपीआर तैयार कर ली गयी है 135 स्थानों पर पेयजल योजनाओं हेतु भूमि उपलब्ध हो गयी है। गढ्ढा मुक्ती के अन्तर्गत लक्षित 1259.03 किमी के सापेक्ष 873.86 किमी मार्गो को गढ्ढामुक्त पाये जाने पर शीघ्र से षीघ्र सभी सड़कों को गढ्ढा मुक्त किये जाने के निर्देष दिये।
इस अवसर पर सदर विधायक सरिता भदौरिया, विधायक भरथना सावित्री कठेरिया, जिलाधिकारी श्रुति सिंह, मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय, अपर जिलाधिकारी वि.रा. जय प्रकाश , जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी प्रवीन कुमार टिंगल सहित अन्य संबंधित अध्िाकारी उपस्थित रहे।