विद्यालयों में विशेष अभियान चलाकर 18,19 आयु
वर्ग के युवा मतदाताओं के फार्म भरवाये जाने के दिए निर्देश
विशाल समाचार टीम इटावा
इटावा : विद्यालयों में विशेष अभियान चलाकर 18,19 आयु वर्ग के युवा मतदाताओं के फार्म भरवाये जाने,डोर-टू-डोर सर्वे कर मृतक,सार्टीफेकेड मतदाताओं के नाम डिलीट कराये जाने, बूथ पर फार्म जमा करने वाले मतदाताओं के फार्म में सभी प्रविष्टियां पूर्ण रूप से भरवाये जाने, कालेजवार नोडल अधिकारी बनाये जाने, जिन छात्रों द्वारा मतदाता पहचान पत्र नहीं बनवाया गया उनके अभिभावकों को कनवे किये जाने के निर्देष दिये।
उक्त निर्देष आयुक्त कानपुर मण्डल कानपुर डा.राज शेखर द्वारा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के क्रम में जनपद में विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत जनपद के तहसील भरथना के जनता डिग्री कालेज बकेवर, ज्ञान चन्द्र वैद्य इण्टर कालेज इकदिल के विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान का निरीक्षण के दौरान दिये। मतदेय स्थलों पर लगाये गये कैम्पों का निरीक्षण किया गया, कालेज में पहंुचकर उपस्थित संबंधित बीएलओ सेे नये मतदाताअेां के पंजीकरण हेेतु प्राप्त फार्म सहित विभिन्न विन्दुओं पर पूछताछ करते हुए कहा कि एक भी पात्र व्यक्ति मतदाता बनने न छूटे, बूथ क्षेत्र में घर घर जाकर शत प्रतिषत पात्रों (अर्हता तिथि 01 जनवरी 2022) को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवक युवतियों का नाम मतदाता सूचीं में जोड़ने हेतु फार्म-6 भरवाकर उन्हें मतदाता सूचीं में सम्मिलित किया जाये।
निरीक्षण के दौरान जनता डिग्री कालेज बकेवर बूथ सं. 238 पर बीएलओ नीरज पाल उपस्थित पाये गये। बूथ पर ष्याम सुन्दर पुत्र राकेश , जीतू पुत्र अमर सिंह द्वारा अधूरा फार्म भरकर जमा किया गया फार्म में न तो मतदाता का मोबाइल नम्बर था और ना ही आवेदक के हस्ताक्षर । इस पर असन्तोष व्यक्त करते हुए निर्देशित किया आरओ,इआरओ भलीभांति सुपरवीजन करें और बूथ पर आने वाले सभी मतदाताओं के फार्म पूर्ण रूप से भरवाये जायें।
तदोपरान्त आयुक्त महोदय ज्ञान चन्द्र वैद्य इण्टर कालेज इकदिल पहुंचकर बूथ सं.252,253 का भी निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान बीएलओ उपस्थित पाये गये।जानकारी करने पर बताया गया कि यहां पर 71 फार्म भरवाये पाये गये जबकि फार्म 7 का कोई फार्म नही जमा पाया गया। इस पर उन्होने डोर-टू-डोर सर्वे कर छूटे हुए युवा मतदाताओं के फार्म भरवाये जाने के निर्देष दिये। उन्होनेें बूथ पर सुरेन्द्र सिंह आयु 66 वर्ष द्वारा फार्म भरकर जमा पाये जाने पर उनसे घोषणा पत्र लिये जाने के निर्देष दिये। वहीं पूजा, सोहिल के फार्म में मोबाइल नम्बर का कालम खाली पाये जाने पर सभी प्रविष्टियों को पूर्ण रूप से भरवाये जाने के निर्देष दिये। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रुति सिंह, अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।