भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर बहुजन समाज पार्टी के द्वारा मान्यवरों को संविधान देकर सम्मानित
देवेन्द्र सिंह तोमर प्रतिनिधी
पुणे: भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर बहुजन समाज पार्टी के द्वारा मान्यवरों को संविधान देकर सम्मानित करने की घोषणा की थी। और इस लिए आज इसका मुख्य उद्देश्य है।
इस तरह की वात महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता संदीप ताजने ने कहा, और बहुजन समाज पार्टी के छावनी विधानसभा क्षेत्र की ओर से वे पुणे स्टेशन पर डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर सांस्कृतिक भवन में आयोजित एक समारोह में बोल रहे थे.
संविधान सम्मान समारोह के दौरान बहुजन समाज पार्टी के पुणे जिले की ओर से पुणे जिले के प्रथम नागरिक कलेक्टर डॉ. राजेंद्र देशमुख, पुलिस आयुक्त अमित गुप्ता, पुणे नगर आयुक्त विक्रम कुमार, सहायक चैरिटी आयुक्त राहुल चव्हाण, सह-चैरिटी आयुक्त बुके साहेब. महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष संदीप ताजने ने उन्हें संविधान , महात्मा फुले पगडी,शाॅल देकर सम्मानित किया है।
उस समय महाराष्ट्र महासचिव सुदीप गायकवाड़, सचिव भाऊसाहेब शिंदे, पुणे जिला अध्यक्ष हुलगेश चलवादी, पुणे जिला प्रभारी रमेश आप्पा गायकवाड़, अतुल सोनावणे,शफीक शेख, महासचिव सागर खंडे इस अवसर पर उपस्थित थे।